भारत में और अधिक चिपसेट्स डिजाइन लाएगी मीडियाटेक

Follow न्यूज्ड On  

 नई दिल्ली, 29 सितंबर (आईएएनएस)। चाइनीज कंपनी शाओमी के साथ मिलकर ताइवान फैबलेस सेमीकंडक्टर कंपनी मीडियाटेक भारत में अपने गैमिंग-फोक्स ‘हेलिओ जी90’ चिपसेट सीरीज को लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

 एक वरिष्ठ एग्जीक्यूटिव ने कहा कि कंपनी अधिक स्मार्टफोन चिपसेट डिजाइन करने की दिशा में काम कर रही है। यह सभी भारत में डिजाइन किए जाएंगे।

मीडियाटेक हेलिओ जी90 सीरीज के लिए पूरे प्रोसेसर डिजाइन, सिस्टम ऑन चिप (एओसी) इंटिग्रेशन और गैमिंग सॉफ्टवेयर बेंगलुरु स्थित कंपनी के कार्यालय में डिजाइन किए गए हैं।

मीडिया टेक की जनरल मैनेजर रितुपर्णा मंडल ने आईएएनएस से कहा, “भारत में डिजाइन किए जाने वाले कई और स्मार्टफोन चिप कतार में हैं। ऐसा करने के लिए आपको सही इंजीनियरिंग टैलेंट और नेतृत्व की आवश्यकता होती है। सही टैलेंट को काम दें ताकि डिजाइन टीम बढ़े और चिप्स पर काम कर सके, यहीं से निवेश आता है।”

भारत में हेलिओ जी90 चिप सीरीज के अगले महीने आने की उम्मीद है। चाइनीज हैडसेट मेकर शाओमी ने मीडियाटेक के साथ करार किया है, जो इसके ‘हेलिओ जी90’ चिप सीरीज के साथ अपना डिवाइस लेकर आ रही है।

फैबलेस सेमीकंडक्टर फर्म के अनुसार, चिप सीरीज को डिजाइन करने में छह महीने का समय लगा।

मंडल ने कहा, “हेलिओ जी90 में ओक्टा कॉर डिजाइन है। यह पहला ऐसा मीडियाटेक प्रोडक्ट है, जिसमें 2.95 गीगाहट्र्ज की स्पीड तक जाने वाला ‘अर्म कोरटेक्स ए76 प्लस’ प्रोसेसर है। हमने पूरे डिजाइन के साथ-साथ पूरे चिप इंटिग्रेशन पर भी काम किया है।”

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022