भारत में पंखों के व्यापार में उतरी हिंदवेयर अप्लायंसेज

Follow न्यूज्ड On  

 नई दिल्ली, 5 मार्च (आईएएनएस)| हिंदवेयर अप्लायंसेज के निर्माता सोमानी होम इनोवेशन लिमिटेड ने गुरुवार को अपने लोकप्रिय ब्रांड ‘हिंदवेयर स्नोक्रेस्ट’ के तहत सीलिंग पंखों के साथ उपभोक्ता उपकरणों के क्षेत्र में कदम रखा।

 कंपनी ने एक बयान में जानकारी दी कि वह तीन श्रेणियों में पंखे लेकर आई है। कंपनी ने प्रीमियम, डेकोरेटिव और क्लासिक श्रेणियों में कुल छह मॉडलों को बाजार में उतारा है। इन सीलिंग पंखों की कीमत 1,499 रुपये से शुरू होकर 2,999 रुपये तक होगी। कंपनी ने बताया कि पंखे आधुनिक ट्रेड आउटलेट्स के साथ ही ई-कॉमर्स पोर्टल पर भी उपलब्ध हैं।

कंपनी का कहना है कि उसके पहले से मौजूद उपभोक्ताओं की पूरी परख, उसके विस्तृत स्थापित वितरण चैनल, आर एंड डी और उत्पाद विकास के साथ बढ़ते ग्राहकों के साथ ही वह अब पंखों के कैटेगरी सेगमेंट को लेकर बाजार में उतरी है।

यानी कंपनी को पूरा भरोसा है कि जिस तरह से उसके अन्य उत्पादों को उपभोक्ताओं ने हाथोंहाथ लिया और काफी पसंद भी किया, ठीक उसी तरह पंखों के बाजार में भी वह जल्द ही अपनी पकड़ काफी मजबूत कर लेगी।

सोमानी होम इनोवेशन लिमिटेड के सीईओ और होल टाइम डायरेक्टर राकेश कौल ने कहा, “हमने देश में बेहतरीन विनिर्माण और डिजाइन सुविधाओं के साथ हाथ मिलाया है और प्रतिस्पर्धी लागत को बरकरार रखते हुए बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अच्छी तरह से तैयार किए गए उत्पादों को लाने का लक्ष्य रखा है।”

कंपनी के अनुसार, पंखों को आधुनिक भारतीय घरों के हिसाब से डिजाइन किया गया है।

इन पंखों की खासियत है कि यह धूल-प्रतिरोधी हैं, जिससे इसके ब्लेड को साफ करना काफी आसान है। इसके अलावा कम वोल्टेज पर भी इन पंखों के चलने की रफ्तार बेहतरीन है और हवा भी काफी दूर तक महसूस की जा सकती है।

ये पंखे दो साल की वारंटी के साथ आते हैं और चार रंगों में उपलब्ध हैं।

भारत में पंखों का बाजार अनुमानित रूप से 8,000 करोड़ रुपये का है और यहां हर साल 11 करोड़ पंखों की बिक्री होती है।

पिछले कुछ समय से पंखों के बाजार में भी वृद्धि दर्ज की गई है।

वर्तमान में सोमानी होम इनोवेशन लिमिटेड का 9,250 से अधिक खुदरा विक्रेताओं और आधुनिक खुदरा दुकानों का नेटवर्क है। कंपनी के पास 575 से अधिक व्यापार भागीदार (ट्रेड पार्टनर) और 200 से अधिक वितरकों (डिस्ट्रीब्यूटर) का नेटवर्क भी है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022