UN महासचिव गुटेरेस की अपील- भारत, पाक द्विपक्षीय वार्ता के जरिए कश्मीर मुद्दा सुलझाएं

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली | संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने बुधवार को भारत और पाकिस्तान दोनों से कश्मीर मुद्दे को द्विपक्षीय बातचीत के जरिए सुलझाने की अपील की। इस बयान को नरेंद्र मोदी सरकार के लिए एक बड़े प्रोत्साहन के रूप में समझा जा रहा है। गुटेरेस के बयान ने कश्मीर मुद्दे का अंतर्राष्ट्रीकरण करने के पाकिस्तान के प्रयास को विफल कर दिया है। पाकिस्तान ने पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में और मंगलवार को फिर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में कश्मीर मामले को उठाने की कोशिश की थी।

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने बीते माह फ्रांस के बियारिट्ज में जी7 सम्मेलन से अलग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से भी बातचीत की थी।

गुटेरेस ने 9 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी से भी मुलाकात की थी। लोधी ने गुटेरेस से मुलाकात का आग्रह किया था।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टेफन दुजारिक ने कहा, “उनका संदेश दोनों निजी और सार्वजनिक तौर पर सबके लिए समान है कि वह कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी संभावित तनाव को लेकर बहुत चिंतित हैं। उन्होंने दोनों पक्षों से वार्ता के जरिए मामले को सुलझाने के लिए कहा है।”

उन्होंने आगे कहा, “आप जानते हैं कि जहां तक सिद्धांत का सवाल है मध्यस्थता पर हमारा पक्ष हमेशा समान रहता है।”

भारत कहता रहा है कि कश्मीर मुद्दा उसका आंतरिक मामला है और इसमें किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की कोई जरूरत नहीं है।

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख का कश्मीर मुद्दे पर दोनों देशों के बीच वार्ता करने की अपील ने भारत के रुख को मजबूत किया है। जबकि पाकिस्तान जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 42वें सत्र में मामले को उठाने की कोशिश कर रहा है।


संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने कश्मीर, एनआरसी का जिक्र किया

UNHRC बैठक में भारत ने पाकिस्तान को फटकारा, विदेशी हस्तक्षेप का किया विरोध

This post was last modified on September 12, 2019 1:42 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022