भारत-रूस ने आपसी सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)| रूसी संसद के निचले सदन ‘ड्यूमा’ के अध्यक्ष व्याचेस्लाव वोलोदिन ने भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय सहयोग की अपार संभावनाओं के पूर्ण दोहन के लिए एक उपयुक्त वैधानिक रूपरेखा (फ्रेमवर्क) बनाने का आह्वान किया है। यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, वोलोदिन की अगुवाई में 30 सदस्यीय रूसी संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को यहां राज्यसभा के सभापति एम.वेंकैया नायडू से भेंट की और इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया।

बयान के अनुसार, दोनों पक्षों ने 40 मिनट तक चली अपनी चर्चाओं के दौरान भारत और रूस के बीच पारंपरिक मैत्री भाव को याद किया, तथा वर्तमान वैश्विक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आपसी सहयोग बढ़ाने की जरूरत को रेखांकित किया।

बयान में कहा गया है कि वोलोदिन ने दोनों देशों के बीच संसदीय आदान-प्रदान बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया, ताकि विभिन्न क्षेत्रों में भारत-रूस सहयोग की अपार संभावनाओं के पूर्ण दोहन के लिए आवश्यक वैधानिक रूपरेखा (फ्रेमवर्क) बनाई जा सके।

उन्होंने दोनों देशों की संसदों की समितियों से इस दिशा में और भी अधिक सक्रिय होने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, “अर्थव्यवस्था, मानव संसाधन विकास और सांस्कृतिक सहयोग के क्षेत्र में पारस्परिक लाभ के लिए दोनों देशों के बीच पारंपरिक मित्रता को अधिक प्रगाढ़ बनाने की जरूरत है।”

पर्यटन और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में निहित अपार अवसरों का उल्लेख करते हुए वोलोदिन ने लालफीताशाही के कारण होने वाले विलम्ब को समाप्त करने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष दोनों देशों के बीच व्यापार में लगभग 21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि, दोनों देशों के बीच व्यापार के स्तर को अभी और ज्यादा बढ़ाने की काफी गुंजाइश है।

नायडू ने कहा, “वर्ष 2000 से लेकर अबतक भारत और रूस के राजनेताओं के बीच 19 द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन आयोजित किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हाल ही में हुई अत्यंत सार्थक बैठक दोनों देशों के बीच एकजुटता को प्रतिबिम्बित करती है।”

नायडू ने आतंकवाद के खतरे का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे विश्व भर में सामाजिक-आर्थिक ताना-बाना संकट में पड़ता जा रहा है। उन्होंने इस संकट का सामना करने के लिए वैश्विक स्तर पर और ज्यादा सहयोग की जरूरत बताई।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022