भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस ने पॉलिसीबाजार के साथ पेश किया पे ऐज यू ड्राइव मोटर बीमा

Follow न्यूज्ड On  

गुरुग्राम, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। भारती एंटरप्राइजेज और बीमा कंपनियों में से एक एक्सा की संयुक्त उपक्रम कंपनी, भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस ने वेब समूह कंपनी पॉलिसीबाजार डॉट कॉम के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी का उद्देश्य विनियामक सैंडबॉक्स प्रोजेक्ट के अंतर्गत निजी कार मालिकों के लिए ‘उपयोग-आधारित मोटर बीमा’ पॉलिसी की बिक्री करना है।

उपयोग-आधारित मोटर बीमा, जो ‘पे ऐज यू ड्राइव’ के नाम से प्रचलित है, ग्राहकों को इस आधार पर प्रीमियम चुकता करने की सुविधा देता है कि उनकी कार कितनी किलोमीटर की यात्रा कर चुकी।

इस प्रोडक्ट के तहत ग्राहक एक वर्ष के लिए वाहन के उपयोग की पहले से घोषणा कर देता है। उसके अनुसार, पूर्व-घोषित किलोमीटर में दूरी के अनुसार बीमा प्रीमियम की डायनामिक विधि से गणना की जायेगी। ग्राहक तीन खण्डों – 2500 किलोमीटर, 5000 किलोमीटर और 7500 किलोमीटर में से अपनी उपयोग सम्बन्धी आवश्यकता के अनुसार चुनाव कर सकते हैं।

इस साझेदारी की घोषणा करते हुए, भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक और सीईओ संजीव श्रीनिवासन ने कहा, “हमें सैंडबॉक्स प्रोजेक्ट के अंतर्गत ‘पे ऐज यू ड्राइव’ मोटर बीमा पॉलिसी के लिए पॉलिसीबाजार डॉट कॉम के साथ गठबंधन करके बेहद खुशी हो रही है। साझा गतिशीलता और घर से काम करने की उभरती संस्कृति में कार मालिकों के लिए उपयोग-आधारित मोटर बीमा एक महत्वपूर्ण उत्पाद है, जिसमें वे कार के उपयोग के अनुसार प्रीमियम अदा कर सकते हैं। हमें यकीन है कि ‘पे ऐज यू ड्राइव’ के लिए इस साझेदारी से कार मालिकों को अधिक सहजतापूर्वक आवश्यता-प्रेरित मोटर बीमा प्रस्तुत करने में मदद मिलेगी और ग्राहक-केन्द्रित बीमा एक वास्तविकता बनेगा।”

इस साझेदारी के विषय में पॉलिसीबाजार डॉट कॉम के सीईओ सर्बवीर सिंह ने कहा, “हम अपने प्लेटफॉर्म पर भारती एक्सा के ‘पे ऐज यू ड्राइव’ प्रोडक्ट को लांच करने को लेकर काफी रोमांचित हैं। हमारा मानना है कि इस तरह के प्रोडक्ट में ही उद्योग की प्रगति निहित है और हमें खुशी है कि भारती एक्सा ने आइआरडीएआइ द्वारा प्रस्तुत विनियामक सैंडबॉक्स के अंतर्गत इस प्रोडक्ट को तैयार करने में अग्रणी कदम उठाया है। अनेक वर्षों से भारती एक्सा के साथ हमारी साझेदारी के द्वारा आधुनिक उपभोक्ताओं को सर्वाधिक प्रासंगिक प्रोडक्ट्स मुहैया किये जा रहे हैं, जो उनकी जरूरतों के अनुसार होते हैं। इस पेशकश के साथ हमारी साझेदारी और ग्राहक-केन्द्रित प्रतिबद्धता और भी मजबूत हुयी है।”

उल्लेखनीय है कि उपयोग-आधारित मोटर बीमा उत्पाद के लिए भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस के प्रस्ताव को भारतीया बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण द्वारा अपने विनियामक सैंडबॉक्स प्रोजेक्ट के अंतर्गत चुना गया था। चूंकि विभिन्न उपयोक्ताओं के बीच कार के उपयोग में काफी अंतर होता है, इस उत्पाद से उन लोगों को फायदा होगा जो कार का कम प्रयोग करते हैं।

‘पे ऐज यू ड्राइव’ उन ग्राहकों के लिए उपयुक्त है जिनके पास कई-कई वाहन हैं और प्रत्येक वाहन को उतना इस्तेमाल नहीं करते; इसलिए उन्हें बड़ी प्रीमियम राशि अदा करने की जरुरत नहीं हो सकती है। यह वैसे लोगों के लिए भी उपयोगी है जो रोजाना सार्वजनिक परिवहन से आवाजाही करते हैं या बार-बार शहर से बाहर आते-जाते हैं और अपने निजी वाहन का कभी-कभार ही प्रयोग करते हैं।

–आईएएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022