भारतीय कला जगत की महान दूत थीं सुब्बुलक्ष्मी : संजीव सान्याल

Follow न्यूज्ड On  

ग्रेटर नोएडा, 10 जनवरी (आईएएनएस)| भारत सरकार के प्रधान आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल ने भारत रत्न से नवाजी जा चुकीं महान शास्त्रीय संगीत गायिका एमएस सुब्बुलक्ष्मी को भारतीय संस्कृतिक का सच्चा दूत करार दिया। सांन्याल ने यह भी कहा कि भारत को सुब्बुलक्ष्मी जैसी सपूत पर हमेशा गर्व रहेगा। सान्याल ने शुक्रवार को यहां ग्रेटर नोएडा के कैम्ब्रिज स्कूल में एमएस सुब्बुलक्ष्मी मैमोरियल ऑडिटोरियम के उद्घाटन के अवसर पर यह बात कही। यह नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के क्षेत्र में सबसे बड़े एवं अत्याधुनिक ऑडिटोरियम्स में से एक होगा। इस विशेष अवसर पर सान्याल के साथ सुब्बुलक्ष्मी के पोते श्रीनिवासन विश्वनाथन भी मौजूद थे।

सान्याल ने कहा,”सुब्बुलक्ष्मी भारतीय संस्कृतिक की सच्ची दूत थीं। भारत को सुब्बुलक्ष्मी जैसी सपूत पर हमेशा गर्व रहेगा। ऐसी उच्च श्रेणी की वोकलिस्ट्स को समर्पित इस शानदार ऑडिटोरियम का उद्घाटन करते हुए मैं गर्व महसूस कर रहा हूँ।”

कैम्ब्रिज स्कूल में बने इस ऑडिटोरियम में 1000 लोग बैठ सकते हैं। एक बड़े मंच के साथ पूरी तरह से एयरकंडीशन किया गया हॉल, अत्याधुनिक साउंड, लाईट एवं ऑडियोविज्युअल सिस्टम, खास डिजाईन की फ्लोरिंग और बालकनी के स्पेस यहां पर इनडोर स्पोर्ट्स सहित विविध समारोहों एवं कार्यक्रमों के आयोजनों के लिए उत्तम होंगे।

इस अवसर पर कैंब्रिज स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. रेखा भूषण ने कहा, “इस हॉल का नाम एमएस सुब्बुलक्ष्मी के नाम पर रखा गया है। हमें उम्मीद है कि उनकी याद हमारे बच्चों को प्रदर्शन कला में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी, जिसका उन्होंने प्रतिनिधित्व किया।”

सुब्बुलक्ष्मी के पोते श्रीनिवासन विश्वनाथन ने कहा, “यह देखकर अच्छा लगता है कि कैंब्रिज स्कूल जैसा प्रतिष्ठित संस्थान भौगोलिक सीमाओं व समय के बंधन को दूर कर हमारी मातृभूमि के गौरव के स्मृतिचिन्ह को जीवंत कर रहा है। आज इन बच्चों की प्रस्तुति ने मेरी दादी जी की याद को जीवंत कर दिया।”

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022