भगवा को आतंकवाद से जोड़ने वाले दिग्विजय को भोपाल सबक सिखाएगा : जावड़ेकर

Follow न्यूज्ड On  

 भोपाल, 10 मई (आईएएनएस)| केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री और भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह पर हमला बोला और कहा कि हिंदू और भगवा को आतंकवाद से जोड़ने का पाप करने वाले दिग्विजय सिंह को भोपाल की जनता सबक सिखाएगी।

 लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर के समर्थन में प्रचार करने आए जावड़ेकर ने यहां संवाददाताओं से कहा, “कांग्रेस ने भोपाल से दिग्विजय सिंह को प्रत्याशी बनाया है। वह दिल्ली के बाटला हाउस मुठभेड़ में शहीद हुए इंस्पेक्टर मोहन चन्द्र शर्मा के घर उनके परिजनों को सांत्वना देने तो नहीं पहुंचे, लेकिन इस मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के घर आजमगढ़ में आंसू बहाने जरूर पहुंच गए। यह दिग्विजय सिंह का चरित्र है। वहीं सोनिया गांधी ने इस मुठभेड़ में आतंकियों की मौत पर कहा था कि ‘मुझे पूरी रात नींद नहीं आई’। यह कांग्रेस का पाप है।”

जावड़ेकर ने आगे कहा, “दिग्विजय सिंह ने दूसरे मजहब के आतंक से तुलना कर हिन्दू समाज को आतंकवादी बताने और भगवा आतंकवाद जैसे शब्द गढ़ने की कोशिश की। भाजपा आतंकवाद को मजहब के आधार पर नहीं देखती, हम आतंकवाद को आतंकवाद के नजरिए से देखते हैं। मजहब का रंग देने का पाप कांग्रेस और दिग्विजय सिंह ने किया है। इसका हिसाब भोपाल के चुनाव में होगा। मजहबी आतंक के समर्थकों को देश और भोपाल की जनता माफ नहीं करेगी।”

जावड़ेकर ने आगे कहा, “हिन्दू आतंकवाद या भगवा आतंकवाद की कल्पना कांग्रेस और दिग्विजय सिंह का पाप है। इस पाप से उन्हें मुक्ति नहीं मिलेगी, जब तक वह हारेंगे नहीं।”

उन्होंने आगे कहा, “भोपाल गैस त्रासदी के मुख्य आरोपी वारेन एंडरसन को सरकारी विमान से देश के बाहर पहुंचाने का काम कांग्रेसी नेताओं ने किया था। कांग्रेस के इस चरित्र को भोपाल की जनता याद रखेगी।”

केंद्रीय मंत्री ने वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों पर सैम पित्रोदा के बयान को शर्मनाक बताते हुए कहा, “इस दंगे में तीन हजार सिख मारे गए थे। पित्रोदा के बयान पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए।”

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022