सावरकर जयंती पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने बच्चियों को बांटी तलवार और कटार

Follow न्यूज्ड On  

अखिल भारत हिंदू महासभा (ABHM) ने मंगलवार को विनायक दामोदर सावरकर  जयंती के अवसर कक्षा 10 से 12 वीं की बच्चियों के बीच तलवार और कटार बांटी। महासभा के प्रवक्ता अशोक पांडे ने कहा कि सावरकर का सपना “रजनीति का हिन्दुकरण और हिंदूओं का संस्कारिकरण” (राजनीति का हिंदूकरण और हिंदुओं का सैन्यीकरण) था।

उन्होंने आगे कहा, “मोदीजी ने सपने के पहले भाग को लोकसभा चुनावों में अपनी शानदार जीत के साथ पूरा किया है। हम अब कटार बांटकर और हिंदू सैनिक बनाकर दूसरे हिस्से को पूरा कर रहे हैं। यदि हिंदू अपने और अपने राष्ट्र की रक्षा करना चाहते हैं, तो उन्हें सीखना चाहिए कि हथियारों का उपयोग कैसे किया जाए”।

महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडे ने कहा कि यह हिंदुओं विशेष रूप से युवा पीढ़ी को प्रेरित करने और चाकू से खुद की रक्षा करने का एक कदम था। उन्होंने कहा कि  शस्त्र और शास्त्र की सनातन धर्म में दोनों की शिक्षा पर जोर दिया गया है। किसी एक की शिक्षा के बिना आप पूर्ण नहीं हो सकते।

आपको बता दें कि हिंदू महासभा नेता डॉक्टर पूजा शकुन पांडेय उस समय सुर्खियों में आई थी जब 30 जनवरी 2019 को महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारने का वीडियो वायरल हुआ था। ये गोलियां हिंदू महासभा की सचिव पूजा शकुल पांडेय ने ही मारी थीं ज‍िन्हें कुछ दिनों बाद ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

साध्वी अब वीर सावरकर की जयंती पर नाबालिग बच्चियों के हाथों में तलवार और कटारी थमाते हुए दिखी हैं। दरअसल, हिंदू महासभा के एक प्रोग्राम में पूजा बच्चियों को तलवार और कटारी थमा रही थीं।

महंत डॉक्टर पूजा शकुन पाण्डेय ने कहा साध्वी ने स्वातंत्र्यवीर सावरकर के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सावरकर जी सशस्त्र क्रान्ति के पक्षधर थे। उनकी इच्छा विदेश जाकर वहां से शस्त्र भारत भेजने की थी। अतः वे श्यामजी कृष्ण वर्मा द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति लेकर ब्रिटेन चले गये। लन्दन का ‘इंडिया हाउस’ उनकी गतिविधियों का केन्द्र था। वहां रहने वाले अनेक छात्रों को उन्होंने क्रान्ति के लिए प्रेरित किया। कर्जन वायली को मारने वाले मदनलाल धींगरा उनमें से एक थे।

पूजा ने सावरकर के बारे में बोलते हुए कहा कि 1911 में उन्हें एक और आजन्म कारावास की सजा सुनाकर कालापानी भेज दिया गया। 1921 में उन्हें अंडमान से रत्नागिरी भेजा गया। 1937 में वे वहां से भी मुक्त कर दिए गए पर सुभाषचन्द्र बोस के साथ मिलकर वे क्रान्ति की योजना में लगे रहे। 1947 में स्वतन्त्रता के बाद उन्हें गांधी हत्या के झूठे मुकदमे में फंसाया गया पर वे निर्दोष सिद्ध हुए। वे राजनीति के हिन्दूकरण तथा हिन्दुओं के सैनिकीकरण के प्रबल पक्षधर थे। स्वास्थ्य बहुत बिगड़ जाने पर वीर सावरकर का  26 फरवरी, 1966 को निधन हुआ।

This post was last modified on May 29, 2019 12:01 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022