बिग बॉस : सलमान ने शहनाज पर ताना मारा

Follow न्यूज्ड On  

मुंबई, 13 जनवरी (आईएएनएस)| सुपरस्टार सलमान खान ‘बिग बॉस 13’ की प्रत्याशी शहनाज गिल के व्यवाहर से बेहद नाराज हैं। वह उनके बर्ताव से इतना गुस्सा हुए कि उन्होंने शहनाज को ताना मारते हुए कहा कि क्या वह सच में खुद को कैटरीना कैफ समझने तो नहीं लगी हैं? सलमान ने शहनाज को ‘पंजाब की कैटरीना’ कह कर स्टेज पर परिचित कराया था। इतना ही नहीं, वह अक्सर वीकेंड एपिसोड के दौरान उन्हें इसी नाम से बुलाते रहे हैं, लेकिन शहनाज के व्यवाहर ने उन्हें निराश कर दिया।

जेलस (ईष्र्या) कहे जाने पर शहनाज की नाटकीय प्रतिक्रिया पर ‘बिग बॉस 13’ के रविवार वाले एपिसोड में सलमान ने उन पर गुस्सा जताया। इसके बाद वह सलमान के सामने ही नखरे करने लगीं। उन्होंने सलमान पर धोखा देने का आरोप लगाया और रोते-रोते फर्श पर बैठ गईं।

पहले सलमान ने कहा कि वह उनके सामने ड्रामा ना करें, क्योंकि वह खुद शांत थे और चाहते थे कि वह भी शांत रहें। इसके बाद शहनाज ने कहा कि सलमान उन्हें शो से बाहर जाने दें, क्योंकि वह अब घर में नहीं रहना चाहती हैं। इसके बाद सलमान ने कहा कि वह यह सब ड्रामा रोके। नाराज सलमान ने यहां तक कि मेकर्स से कहा कि वह दरवाजा खोलें और शहनाज को जाने दें।

पूरे नाटक के बाद, शहनाज रोते हुए लीविंग एरिया से बाहर निकलीं और पूरे एपिसोड के दौरान बाहर बैठी रहीं।

अब सलमान सोमवार को घरवालों के साथ शो की सफलता का जश्न मनाने के लिए घर के अंदर जाने वाले हैं। पहली बार उन्हें लीविंग एरिया से उसे नजरअंदाज करते हुए अंदर जाते हुए देखा जाएगा।

चैनल द्वारा जारी किए गए प्रीव्यू प्रोमो में सिद्धार्थ शहनाज को अंदर आने के लिए मनाने जाते दिख रहे हैं। शहनाज फिर से सुनने से इनकार करते दिख रही हैं। इसके बाद सलमान सिद्धार्थ को अंदर बुलाते दिखाई दे रहे हैं।

सलमान उनसे कहते हैं कि शहनाज को बाहर रहने दो। वह गुस्से में कहते दिख रहे हैं कि “बदतमीजी की कोई जगह नहीं है इस घर में।”

एक अन्य क्लिप में सलमान शहनाज पर ताना मारते दिख रहे हैं। वह कहते हैं, “वह दो साल की नहीं हैं, चार लोग जानने क्या लग गए हैं खुद को कैटरीना कैफ समझने लगी हैं।”

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022