बिहार : भाजपा ने ‘पितामह’ की पुण्यतिथि के बहाने शुरू की चुनाव की तैयारी

Follow न्यूज्ड On  

पटना, 6 नवंबर (आईएएनएस)| बिहार में जनता दल (युनाइटेड) के साथ मिलकर सरकार चला रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकारी अध्यक्ष ज़े पी़ नड्डा ऐसे तो अपने एक दिवसीय बिहार यात्रा पर बिहार भाजपा के ‘पितामह’ माने जाने वाले दिवंगत कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित एक समारोह में भाग लेने पहुंचे थे। परंतु, उन्होंने यहां के भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अगले साल होने वाले चुनाव में जीत का मंत्र देकर चुनाव की तैयारी प्रारंभ कर दी। नड्डा सोमवार देर शाम पार्टी के पदाधिकारियों के अलावा चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों, सांसदों और विधायकों के साथ बैठक कर मतदान केंद्र तक सदस्यों की सूची बनाने का निर्देश दिया है।

भाजपा के एक नेता ने बताया कि बैठक में नड्डा ने संगठन चुनाव को भी जल्द पूरा किए जाने और मतदान केंद्र तक सदस्यों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने सरकार की योजनाओं की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए भी कहा और प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की।

पुण्यतिथि को लेकर आयोजित कार्यक्रम में भी नड्डा ने कैलाशपति मिश्रा की तारीफ कम की, भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का जमकर गुणगान किया। इस दौरान नड्डा के निशाने पर विपक्षी दल भी रहे। उन्होंने राष्ट्रीयता और सेना की चर्चा कर यह तय कर दिया कि भाजपा बिहार चुनाव में भी राष्ट्रीयता के मुद्दे से पीछे नहीं हटेगी।

नड्डा ने भाजपा को सबसे बड़ी और सक्षम पार्टी बताते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया, वहीं भाजपा को ‘इनकमिंग पार्टी’ बताया। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आज सभी दल के लोग भाजपा में आ रहे हैं।

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बिहार पहुंचे नड्डा ने इस दौरे में बिहार के मुख्यमंत्री और जद (यू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार से भी मुलाकात की। सूत्रों का कहना है कि इस मुलाकात के दौरान भी दोनों नेताओं के बीच अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई है।

इस बीच, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी चुनाव की ही चर्चा करते हुए कहा कि 2020 के चुनाव में भाजपा सहयोगियों के साथ मिलकर तीन-चौथाई बहुमत से सरकार बनाएगी।

भाजपा के एक नेता ने दावा किया कि नड्डा ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को सहयोगी पार्टियों से अधिक सीटें जीतने का स्पष्ट संदेश दिया है।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022