बिहार : चुनावी समर में परिवारवाद हावी, पिता-पति की विरासत संभालने को तैयार कई ‘योद्धा’

Follow न्यूज्ड On  

पटना। राजनीति में विरासत संभालने की परिपाटी कोई नई बात नहीं है। सियासी घरानों के पुत्र, पुत्री और पत्नी अपनों की विरासत को संभालते रहे हैं। ये दीगर बात है कि कई सफल हो पाते हैं तो कई असफल भी होते देखे गए हैं। बिहार में भी इस लोकसभा चुनाव में कई चुनावी योद्धा अखाड़े में अपनी राजनीतिक विरासत संभालते या यूं कहें अपने पूर्वजों के नाम पर वोट मांगते नजर आएंगे।

कई राजनेताओं की पत्नियां भी इस जंग में अपनी पति की विरासत संभालते नजर आएंगी। वैसे, सबसे दिलचस्प पहलू है कि कई राजनीतिक दल बाहुबलियों की पत्नियों और उनके परिजनों के सहारे भी चुनावी नैया पार करने की जुगाड़ में नजर आ रहे हैं।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने बिहार की सभी 40 सीटों में से 39 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इन उम्मीदवारों में से कई सियासी घराने के भाग्यशाली पुत्रों में शामिल हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री जयनारायण निषाद के पुत्र अजय निषाद इस चुनाव में मुजफ्फरपुर से भाग्य आजमा रहे हैं, जबकि पूर्व सांसद मदन जायसवाल के पुत्र संजय जायसवाल एक बार फिर पश्चिमी चंपारण से चुनावी मैदान में हैं।

भाजपा ने मधुबनी से सांसद हुकुमदेव नारायण यादव के पुत्र अशोक कुमार यादव को भी टिकट थमा दिया है।

इसी तरह केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रमुख रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान जमुई क्षेत्र से, तो उनके भाई पशुपति कुमार पारस हाजीपुर से और रामचंद्र पासवान समस्तीपुर से भाग्य आजमाएंगे। बाहुबली नेता के रूप में पहचान बना चुके सूरजभान के भाई चंदन कुमार को लोजपा ने नवादा संसदीय क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लिया है।

इसी तरह इस चुनाव में राजद ने नवादा क्षेत्र से नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में सजा काट रहे विधायक राजवल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी को टिकट थमा दिया है। विभा इस चुनाव में नवादा में अपने पति की विरासत सहेजते नजर आएंगी। वैसे, विपक्षी दलों के महागठबंधन ने अब तक 40 में से मात्र चार सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है, मगर ऐसे कई राजनेताओं के पुत्र और पुत्रियां हैं जो चुनाव में उतरने के लिए ताल ठोंक रहे हैं।

राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद भले ही कानूनी बाधाओं के कारण खुद चुनाव लड़ने में सक्षम नहीं हों, लेकिन उनकी पुत्री मीसा भारती पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से फिर चुनाव लड़ने को तैयार बताई जा रही हैं। इसी तरह सांसद पप्पू यादव की पत्नी व कांग्रेस सांसद रंजीता रंजन भी सुपौल से फिर ताल ठोंकने की तैयारी में हैं। इसके अलावा भी कई नेताओं के रिश्तेदार भी टिकट के जुगाड़ में लगे हुए हैं।

इस मामले में राजनीतिक पार्टियां भले ही एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं, लेकिन शायद ही कोई दल ऐसा हो जिसमें ‘विरासत’ संभालने वाले उम्मीदवार न हों।

जद (यू) के प्रवक्ता नीरज कुमार कहते हैं कि विपक्षी दलों की स्थिति राजनीति में अपराधीकरण की प्रारंभ से रही है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “धन्य है सत्ता के लालची लोग। नाबालिग से दुष्कर्म के सजायाफ्ता विधायक को तो पार्टी से निकाला नहीं और अब उनकी पत्नी को उम्मीदवार बना दिए। जब पार्टी के अध्यक्ष ही जेल में सजा काट रहा हो, तो उसे अपराधी और शरीफ का अंतर कहां पता होगा? शुरू से ही उनके ‘राजनीतिक आइकन’ ही ऐसे रहे हैं।”

इधर, इस मसले को लेकर कई नेताओं से बातचीत की गई, लेकिन किसी ने भी खुलकर अपनी बात नहीं रखी।

राजद के एक नेता ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर बताते हैं कि विरासत के चक्कर में कार्यकर्ताओं की मेहनत पर पानी फिरता है। उन्होंने आक्रोशित होकर कहा, “किसी नेता में यह औकात नहीं की वह कार्यकर्ता के बिना चुनाव लड़ सके और जीत सके। मगर जब टिकट की दावेदारी की बात आती है, तब शीर्ष नेतृत्व से लेकर राजनेताओं के पुत्र, पुत्री और उनकी पत्नियां ‘भाग्यशाली’ हो जाती हैं। एसे में कार्यकर्ता ठगा रह जाता है।”

बहरहाल, इस लोकसभा चुनाव में भी राजनेताओं के परिजनों से सजी टीम चुनावी मैदान में उतर चुकी है। अब देखना है कि कौन अपने परिवार की विरासत को संभाल पाता है।

This post was last modified on March 24, 2019 11:48 AM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022