बिहार के स्कूलों में लगेगी पोषण ‘क्लास’

Follow न्यूज्ड On  

पटना, 7 सितंबर (आईएएनएस)| बिहार में अब सरकारी स्कूलों में पोषण की कक्षा (क्लास) लगेगी। इस दौरान बच्चों को स्वस्थ रहने और पोषण की जानकारी दी जाएगी, और स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए उन्हें प्रेरित किया जाएगा।

बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आऱ क़े महाजन ने सभी जिलों को विद्यालयों में गतिविधियां आयोजित करने का निर्देश दिया है।

केन्द्र सरकार ने सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में पूरे भारत वर्ष में मनाने का फैसला किया है, जिसके तहत बिहार में इसके आयोजन का मुख्य जिम्मा समाज कल्याण विभाग और शिक्षा विभाग को दिया गया है।

शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रखंडों तथा जिला स्तर पर पोषण मेले लगेंगे। उन्होंने कहा कि प्रखंडों में 9 से 13 सितम्बर के बीच तथा जिला मुखयालयों में 23 से 28 सितम्बर के बीच पोषण मेला आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा सोमवार से स्कूलों में बच्चों को पोषण की जानकारी दी जाएगी।

इस मेले में बच्चों द्वारा पोषण से संबंधित विंदुओं पर चर्चा की जाएगी। भोज्य विविधता का प्रदर्शन किया जाएगा। भोजन में विटामिन, मिनरल, वसा, काबरेहाईड्रेड युक्त खाद्य पदार्थ का महत्व चित्र के द्वारा दिखलाया जाएगा। पोषण से संबंधित रंगोली, नारा, कविता आदि की प्रस्तुति की जाएगी।

सरकारी स्कूलों में पोषण की कक्षाओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं को स्वस्थ रहने के उपाय बताए जाएंगे, उन्हें पोषण की जानकारी दी जाएगी, साथ ही स्वच्छता के महत्व की भी जानकारी दी जाएगी। विद्यालय स्तर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, संगोष्ठी, क्विज एवं श्लोगन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।

सरकार का मानना है कि कुपोषण की समस्या ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों की सघन बस्तियों में रहने वाले वंचित वर्ग के बीच सबसे अधिक है। जागरूकता के अभाव में इस वर्ग के बच्चों का पोषण ठीक ढंग से नहीं हो पाता है।

बिहार समाज कल्याण विभाग ने ‘पोषण माह’ के दौरान ‘जागरूकता अभियान’ जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022