बिहार : कोरोना दौर में गांवों में लौटा वस्तु विनिमय, सामान की कर रहे अदला-बदली

Follow न्यूज्ड On  

मुजफ्फरपुर, 5 मई (आईएएनएस)। कोरोना संकट के इस दौर में सरकार द्वारा उठाए गए एहतियाती कदमों ने लोगों के रहन-सहन को प्रभावित किया है। कई लोगों की आम दिनचर्या बदल गई है तो कई का रहन-सहन में परिवर्तन देखा जा रहा है। इस संकट ने जीवन में उपयोग होने वाली कई नई चीजें सिखा दी है।

लॉकडाउन में बाहर निकलना मुश्किल हो गया तो लोग सदियों पुरानी परंपरा की ओर लौट गए है। अब फिर से गांव में वस्तु विनिमय यानी एक सामान के बदले दूसरा सामान लेने देने का दौर शुरू हो गया। लोग गांव में ही एक दूसरे से जरूरत के सामान अदला-बदली कर रहे हैं और बाहर जाने से बच रहे हैं।

राहत की बात है कि लोग बाहर नहीं जाना चाह रहे हैे। गांव में अपनी आवश्यकता की चीजें की पूर्ति कर रहे हैं।

मुजफ्फरपुर के बागमती तटबंध उत्तरी और दक्षिणी के बीच बसे एक दर्जन गांवों में लोग इस लॉकडाउन में पूरी तरह इसी पुरानी पद्घति पर आश्रित हैं।

सरहंचिया गांव के रहने वाले रामू राय कहते हैं, “अपने खेतों में लहसुन देकर इन दिनों अपने परिवार के लिए चावल की खरीद की है तो गांव के कई लोग दूध देकर आलू खरीद रहे हैं।”

कई लेाग गेहूं देकर रोजमर्रा के सामान खरीद रहे हैं। लोग बताते हैं कि वस्तुओं की कीमत के अनुसार उसका वजन तय होता है।

बैगना गांव के रहने वाले विवके ठाकुर कहते हैं, “इस दौर में लोगों के पास नकद रुपये नहीं के बराबर है जबकि सामान सभी घरों की जरूरत है। रोजमर्रा के सामान खरीदना सभी लोगों की आवश्यकता है। लोग सामान खरीदने के लिए बाजार जाने से भी परहेज कर रहे है।”

तरबना गांव के लोगों की गृहस्थी भी फिलहाल इसी पद्घति के जरिए चल रही है। तरबना गांव के रहने वाले सब्जी उत्पादक भी सब्जी के बदले अनाज ही ले रहे हैं। कई किसान तो गोपालकों से उर्वरक के लिए गोबर भी वस्तु विनिमय के तहत ही खरीदे हैं।

–आईएएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022