बिहार में सड़कों के किनारे लगेंगे पौधे : नीतीश

Follow न्यूज्ड On  

पटना, 27 सितंबर (आईएएनएस)| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां शुक्रवार को बिहार में हरित आवरण बढ़ाने के लिए सड़कों के किनारे पौधे लगाए जाने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने सड़कों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए सतत निगरानी करने की जरूरत बताई। मुख्यमंत्री यहां ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि सड़कों के मेंटेनेंस के लिए नई नीति पर कार्य किया जा रहा है। सड़कों की जांच कराई जा रही है तथा इस कार्य में कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है।

उन्होंने कहा, “सड़कों की गुणवत्ता के लिए असंतुष्टि का राष्ट्रीय मानक पांच प्रतिशत है, जबकि हमलोग बिहार में इसे तीन प्रतिशत तक लाने के लिए काम कर रहे हैं।” बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि गांवों में पक्की गलियों का निर्माण किया जा रहा है।

नीतीश ने कहा, “हमलोगों का उद्देश्य है कि गांव और टोलों को सड़कों से जोड़कर संपर्क बहाल किया जाए। सड़कों की गुणवत्ता बनी रहे और उसकी सतत निगरानी हो। लोगों की आबादी बढ़ रही है, वाहनों की संख्या बढ़ रही है, अत: सड़कों के निर्माण के साथ-साथ उनका रख रखाव भी जरूरी है।”

राज्य में हरित आवरण बढ़ाने पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सड़कों के किनारे पौधे लगाएं जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन सड़कों के किनारे ज्यादा ऊंचाई है, वहां दो कतार में पौधे लगाए जाएं।

इस बैठक में ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, मुख्य सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह सहित ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारी एवं अभियंता उपस्थित थे।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022