बिहार : ‘नहाय-खाय’ के साथ छठ महापर्व शुरू

Follow न्यूज्ड On  

 पटना, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| राजधानी पटना सहित बिहार के सभी शहरी और ग्रामीण इलाकों में ‘नहाय-खाय’ के साथ चार दिनों तक चलने वाला सूर्य की आराधना का महापर्व छठ शुरू हो गया।

  पटना में गंगा तटों पर गुरुवार की सुबह से ही छठव्रतियों की भीड़ उमड़ने लगी। पहले दिन छठ व्रत करने वाले पुरुष और महिला अंत:करण की शुद्धि के लिए नदियों, तालाबों और विभिन्न जलाशयों में स्नान करने के बाद अरवा चावल, चने की दाल और लौकी (कद्दू/घीया) की सब्जी का प्रसाद ग्रहण किया।

परिवार की समृद्धि और कष्ट निराकरण के लिए इस महापर्व के दूसरे दिन (शुक्रवार को) श्रद्धालु दिनभर उपवास कर सूर्यास्त होने पर खरना करेंगे। यानी श्रद्धालु भगवान भास्कर की पूजा करेंगे और चावल, दूध और गुड़ से बनी खीर व रोटी का प्रसाद ग्रहण करेंगे। आसपास के लोग भी व्रती के घर पहुंचते हैं और प्रसाद ग्रहण करते हैं।

खरना के साथ ही 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो जाएगा। पर्व के तीासरे दिन (शनिवार को) छठव्रती सूर्यास्त के समय नदी, तालाबों या किसी अन्य जलाशय पर पहुंचकर अस्ताचलगामी सूर्य को अघ्र्य अर्पित करेंगे। पर्व के चौथे दिन (रविवार को) की सुबह उदीयमान सूर्य को अघ्र्य देने के बाद व्रत समाप्त हो जाएगा। इसके बाद व्रती अन्न-जल ग्रहण यानी ‘पारण’ करेंगे।

इसी क्रम में गुरुवार को जन अधिकार पार्टी (जाप) के संस्थापक और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने पटना में व्रतियों के बीच छठ पूजा की सामग्री बांटी। पूर्व सांसद शुक्रवार को भी पटना के विभिन्न हिस्सों में पूजा सामग्री का वितरण करेंगे।

छठ को लेकर पटना के गंगा के घाटों पर सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इसके तहत गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कई घाटों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कमियां दूर करने के निर्देश दिए।

पटना के हर घाट पर गोताखोरों और एनडीआरएफ की टीम मौजूद रहेगी। सभी घाटों के आसापास रोशनी की पूरी व्यवस्था की गई है। इस दौरान गंगा में मोटरबोटों से पुलिस पेट्रोलिंग का भी इंतजाम किया गया है। गंगा नदी में निजी नाव चलाने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है और छठ घाटों पर पटाखे जलाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022