बिहार : पप्पू यादव राज्यपाल से मिले, एईएस के दोषियों पर कार्रवाई की मांग की

Follow न्यूज्ड On  

पटना, 28 जून (आईएएनएस)| जन अधिकार पार्टी (जाप) के अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शुक्रवार को छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपकर एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के लिए दोषी लोगों पर कार्रवाई की मांग की। पप्पू यादव ने राजभवन से बाहर निकलने के बाद पत्रकारों से कहा, “ज्ञापन के माध्यम से चमकी बुखार व लू से सैकड़ों लोगों एवं मासूम बच्चों की मौत में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, जागरूकता अभियान में कमी, आधारभूत संरचना के साथ-साथ डॉक्टरों व नर्सों, दवाइयों की कमी, इलाज में कोताही और राज्य और केंद्र सरकार की नियत और नीतियों में कमी की ओर ध्यान आकृष्ट कराया और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने का आग्रह किया।”

प्रतिनिधिमंडल में पप्पू यादव के साथ पार्टी के उपाध्यक्ष रघुपति सिंह, प्रधान महासचिव एजाज अहमद, प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अखलाक अहमद, महासचिव प्रेमचंद्र सिंह, राघवेंद्र सिंह कुशवाहा और महासचिव राजेश रंजन पप्पू शामिल थे।

उन्होंने बताया, “करीब एक घंटे की मुलाकात के बाद राज्यपाल महोदय ने उक्त मामलों में जाप के प्रतिनिधियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि प्रधानमंत्री और सर्वोच्च न्यायालय ने भी इस मामले पर गंभीरता दिखाई है। रिपोर्ट आ जाने पर हम इस पर संज्ञान लेंगे।”

पूर्व सांसद ने कहा, “मुजफ्फरपुर, वैशाली समेत राज्य के विभिन्न जिलों में पिछले 10 सालों में चमकी बुखार से हजारों मासूमों की जान जाती रही है। हर साल गर्मी के मौसम में हुई मौत को लीची खाने से हुई मौत बता कर इस पर पर्दा डाल दिया जाता है।”

पप्पू यादव ने कहा, “यह ‘डिजास्टर’ पैदा किया गया है। इस पर कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए। उपर से नीचे तक जो भी इसमें संलिप्त है, उन पर कार्रवाई हो।”

उन्होंने कहा कि यह मामला कुपोषण का है और व्यवस्था के द्वारा पैदा किया गया है।

उन्होंने कहा, “बिहार में सत्ता और विपक्ष खत्म हो गया है। ऐसे में बिहार की जनता कहां जाएगी। आज बिहार के नेता ‘डिजास्टर’ बन गए हैं। इससे बिहार की जनता को बचाने की मांग की।”

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022