बिहार : पशुपति पारस ने हाजीपुर से और रूड़ी ने सारण से पर्चा भरा

Follow न्यूज्ड On  

पटना, 15 अप्रैल (आईएएनएस)| पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राजीव प्रताप रूड़ी ने सारण से और बिहार के पशु संसाधन मंत्री व लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने हाजीपुर से सोमवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया।

भाजपा के निवर्तमान सांसद रूड़ी सारण जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे और नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी नीलम प्रताप, पुत्री अतिशा और पुत्र भी साथ थे। इससे पूर्व भाजपा के प्रवक्ता रूड़ी शहर के गांधी चौक से रोड शो करते जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे। इस मौके पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के कई नेता मौजूद रहे।

नमांकन पर्चा भरने के बाद रूड़ी ने जीत का दावा करते हुए कहा कि सारण की जनता उन्हें फिर विजयी बनाएगी और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुमत की सरकार बनाने में मदद करेगी।

सारण से महागठबंधन ने चंद्रिका राय को उम्मीदवार बनाया है।

इधर, लोजपा नेता पशुपति कुमार पारस ने भी हाजीपुर से नामांकन का पर्चा भरा। उनके साथ केंद्रीय मंत्री और उनके बड़े भाई रामविलास पासवान और भतीजा चिराग पासवान भी मौजूद रहे।

हाजीपुर क्षेत्र का कई बार प्रतिनिधित्व कर चुके पासवान ने कहा, “इस बार जिम्मेदारी बड़ी है, क्योंकि स्वयं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, बल्कि लड़वा रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि पशुपति बेहतर अंतर से जीतेंगे।”

उन्होंने कहा, “लोगों की भावनाएं हमारे साथ हैं और हमें कोई दिक्कत नहीं आएगी।”

हाजीपुर लोकसभा सीट से विपक्षी महागठबंधन के उम्मीदवार और राजद प्रत्याशी शिवचंद्र राम पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव द्वारा गठित लालू-राबड़ी मोर्चा समर्थित उम्मीदवार बलिंद्र दास ने भी सोमवार को हाजीपुर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया।

उल्लेखनीय है कि हाजीपुर और सारण में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में छह मई को मतदान होना है।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022