बिहार: ‘सभी मोदी चोर हैं’ वाले मानहानि मामले में राहुल गांधी को मिली जमानत

Follow न्यूज्ड On  

पटना। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी मानहानि के एक मामले में शनिवार को पटना की एक अदालत में पेश हुए। इसके बाद अदालत ने उन्हें जमानत दे दी। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ एक ही उपनाम वाले सभी को ‘चोर’ कहने के लिए पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में मानहानि का मामला दर्ज कराया था। अदालत द्वारा सम्मन जारी होने के बाद गांधी सुनवाई के लिए अदालत में पेश हुए।

मामले की सुनवाई के बाद विशेष न्यायाधीश कुमार गुंजन ने राहुल गांधी को 10-10 हजार रुपये के दो मुचलके पर जमानत दे दी।

अदालत ने लगाए गए आरोपों को पढ़कर उन्हें सुनाया, जिस पर आरोपी ने सभी आरोपों को गलत बताया।

जमानत मिलने के बाद अदालत से बाहर निकले राहुल ने कहा, “यह मेरी लड़ाई भारत के संविधान को बचाने की है। हमारी लड़ाई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएएस) और नरेंद्र मोदी की विचारधारा से है।”

उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की आवाज को दबाया, कुचला जा रहा है।

उन्होंने कहा, “मैं पटना अदालत में पेशी के लिए आया था। मेरी लड़ाई जारी रहेगी। मुझे जहां-जहां जाने की जरूरत होगी, जाऊंगा।”

कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि “इसका जवाब पहले ही दे चुका हूं।”

उपमुख्यमंत्री मोदी ने राहुल द्वारा ‘सभी मोदी चोर हैं’ कहने पर कांगेस नेता के खिलाफ पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में 18 अप्रैल को मामला दर्ज करवाया था। मोदी ने आरोप लगाया है कि सभी मोदी उपनाम वालों को चोर कहे जाने पर समाज में उनकी छवि धूमिल हुई है। मोदी ने इसे आपराधिक कृत्य बताते हुए अदालत से राहुल गांधी को सजा देने की मांग की है।

इसके बाद यह मामला एमपी-एमएलए अदालत में स्थानांतरित कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि गांधी ने कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी रैली के दौरान कथित तौर पर मोदी उपनाम वालों को चोर बताया था। सुशील मोदी ने इसके बाद राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया था।

This post was last modified on July 6, 2019 5:05 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022