बिहार : राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चुनाव आयोग की टीम की बैठक

Follow न्यूज्ड On  

पटना, 30 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने बिहार पहुंची भारत निर्वाचन आयोग की टीम बुधवार को बिहार के मुख्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं और विचार को जानने की कोंशिश की।

बिहार में सत्तारूढ जनता दल (युनाइटेड) के प्रतिनिधियों ने चुनाव आयोग से चुनावी सभाओं में अधिक भीड़ जुटने का मामला उठाते हुए उस पर संशय को लेकर प्रश्न उठाए।

बैठक के बाद बाहर निकले जदयू के नेता और राज्य के मंत्री अशोक चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि उनकी पार्टी ने चुनावी सभाओं में सीमित भीड़ को लेकर राजनीतिक पार्टियों के संशय को लेकर मामला उठाया है। उन्होंने कहा कि जहां पर सभा होगी, वहां अगर ज्यादा भीड़ हो जाती है तो उसे कैसे रोका जाएगा।

उन्होंने कहा कि 80 साल से ज्यादा बुजुगोर्ं को बैलेट पेपर से चुनाव के लिए 12क का फॉर्म भरना है। उन्होंने आयोग से मांग की है कि चुनाव आयोग के कर्मचारी खुद घर जाकर ऐसे बुजुगोर्ं से ये फॉर्म भरवाए, जिससे मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में मदद मिले।

लोजपा के प्रतिनिधिमंडल ने पंचायत चुनाव की तर्ज पर मतदान केंद्र बनाने की मांग की जबकि कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने कोरोना काल में हो रहे इस चुनाव में मतदान के दिन प्रत्येक 10 मतदान केंद्रों पर एक मेडिकल टीम रखने की मांग की है।

राजद के प्रतिनिधियों में शामिल सांसद मनोज झा ने सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने की चुनाव आयोग से मांग की है। पार्टी ने ऐसे अधिकारियों पर भी नजर रखने की मांग की है, जिनका संबंध सत्ता पक्ष के नेताओं से है।

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग की एक टीम बिहार के दौरे पर है और बैठकों का दौर जारी है।

–आईएएनएस

एमएनपी-एसकेपी

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022