बिहार : सुमो के डिजिटल चुनाव वाले बयान पर भड़का विपक्ष (लीड-1)

Follow न्यूज्ड On  

पटना, 20 मई (आईएएनएस)। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (सुमो) के डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए विधानसभा चुनाव होने की संभावना वाले बयान पर बिहार का सियासी पारा गर्म हो गया है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस जहां मोदी के इस बयान पर भड़क गई है, वहीं जनता दल-युनाइटेड (जदयू) को भी यह सलाह रास नहीं आई।

कांग्रेस नेता और विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि जो फैसला चुनाव आयोग को करना है, वह सुशील मोदी कैसे बोल सकते हैं। कांग्रेस ने सुशील मोदी की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा है कि “क्या सुशील मोदी चुनाव प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं?”

वहीं, राजद ने भी मोदी के बयान पर सवाल उठाया है। राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने सवाल उठाते हुए कहा, “सुशील मोदी चुनाव आयोग हैं क्या? हमारी प्राथमिकता तो फिलहाल मजदूरों के दुखों को कम करना है।”

उन्होंने कहा, “राजद एक राजनीतिक पार्टी है, चुनाव आयोग चुनाव के लिए जो नियम तय करेगा, उसी के हिसाब से हमलोग चुनाव की तैयारी करेंगे। इसमें मोदीजी क्या हैं?”

जदयू के प्रधान महासचिव के.सी़ त्यागी ने भी सुशील मोदी के बयान पर अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा, “यह अव्यावहारिक और अलोकतांत्रिक है। फिलहाल देश में डिजिटल चुनाव संभव नहीं है।”

इधर, वंचित समाज पार्टी के चुनाव अभियान समिति के प्रमुख ललित मोहन सिंह ने कहा कि देश में यह संभव नहीं है। उन्होंने भाजपा की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा, “बिहार जैसे पिछड़े राज्यों में डिजिटल की जानकारी कितने लोगों के पास है?”

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “अगर ऐसा करने की कोशिश की गई तो बिहार में बड़ा जनआंदोलन खड़ा किया जाएगा।”

सुशील मोदी ने मंगलवार को कहा था कि कोरोना के संक्रमण और उसके प्रभाव के कारण बिहार विधानसभा चुनाव में हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रचार और बड़ी-बड़ी चुनावी रैलियों के बजाय डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए चुनाव होने की बात कही थी।

–आईएएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022