बिहार : तेजस्वी के ‘रथ’ को ‘राक्षस’ बताने वाले पोस्टर

Follow न्यूज्ड On  

पटना, 17 फरवरी (आईएएनएस)| बिहार में राजनीतिक दलों द्वारा प्रारंभ ‘पोस्टर वार’ थमने का नाम नहीं ले रहा है। पटना की सड़कों पर सोमवार को एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर कटाक्ष करते हुए पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर किसके द्वारा लगाए गए हैं, इसका कोई उल्लेख पोस्टर पर नहीं किया गया है। हालांकि माना जा रहा है कि जद (यू) समर्थकों द्वारा पोस्टर लगाए गए हैं।

पोस्टर में राजद की यात्रा पर सवाल उठाया गया है। तेजस्वी की बस से होने वाली यात्रा पर सवाल खड़े करते हुए पोस्टर के जरिए राजद पर अतिपिछड़ों को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए गए हैं।

इस पोस्टर में तेजस्वी जिस बस से यात्रा पर निकलेंगे, उस बस पर सवाल खड़े किए गए हैं। बस को किसी ‘राक्षस’ की तरह दिखाया गया है, जिस पर तेजस्वी और लालू प्रसाद खड़े दिखाई पड़ रहे हैं। पोस्टर के जरिए अति पिछड़ी जाति से आने वाले एक व्यक्ति को दिखाया गया है, जो बीपीएल सूची में होते हुए बस का मालिक बताया गया था। पोस्टर पर इसे अतिपिछड़ों के साथ आर्थिक जालसाजी बताई गई है।

पोस्टर पर लिखा है, “सामाजिक न्याय के ढोंगी ने किया अति पिछड़ा के साथ आर्थिक जालसाजी।”

उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व जद (यू) ने खुलासा किया था कि जिस बस से तेजस्वी बेरोजगारी यात्रा निकाल रहे हैं, उसका मालिक बीपीएल सूची का व्यक्ति है।

इस पोस्टर को राजद ने जद (यू) की हताशा का परिणाम बताया है। राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि जद (यू) के पास कहने को कुछ बचा नहीं है। जद (यू) तेजस्वी की होने वाली बेरोजगारी यात्रा से घबरा गई है। घबराहट में जद (यू) तेजस्वी की यात्रा पर सवाल खड़े कर रही है। बस के बारे में पहले ही बताया जा चुका है कि बस मालिक बीपीएल में नहीं, बल्कि कॉन्ट्रैक्टर (ठेकेदार) है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों राजद ने भी कई पोस्टर लगाकर जद (यू) पर निशाना साधा था। तेजस्वी 23 फरवरी से बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलने वाले हैं।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022