Bihar Elections 2020 Live Updates Voting Phase 3: तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों के लिए मतदान का समय समाप्त, शाम 5 बजे तक 55.22% मतदान हुआ

Follow न्यूज्ड On  

Bihar Elections 2020 Live Updates Voting Phase 3: बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान आज सुबह ही शुरू हो गया है। मतदान शुरू होने से पहले ही कई राज्य के कई बूथों पर लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई है। तीसरे चरण में 78 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के अलावा वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र उप चुनाव के लिए भी वोटिंग हो रही है।

बिहार मे तीसरे चरण के मतदान के तहत 15 जिलों की 78 सीटों पर 2 करोड़ 35 लाख 54 हजार 71 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस चरण में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के अलावा  सरकार के 11 मंत्रियों सहित 1204 प्रत्याशियों की साख दांव पर लगी हैं।

वोटिंग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह बिहार में राजद नेता तेजस्वी यादव समेत अन्य नेताओं ने लोगोंं से मतदान में हिस्सा लेने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते लिखा कि सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं।

तीसरे चरण के चुनाव में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली तथा समस्तीपुर जिलों की विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इन सभी जिलों में मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति तथा कोविड-19 संक्रमण से बचते हुए समस्त गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।

Live Blog

6:32PM
07 Nov, 20

भारत निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में शाम 5 बजे तक 55.22% मतदान हुआ

6:09PM
07 Nov, 20
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के मतदान का समय खत्म
6:05PM
07 Nov, 20

एनडीए और महागठबंधन दोनों का ही दावा है कि बिहार मेंउन्हीं की सरकार बनेगी। इन दावों के बीच Exit Poll में इस बात का अंदाजा हो जाएगा कि आखिर बिहार की सत्ता पर कौन काबिज होगा?

5:21PM
07 Nov, 20

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर 5 बजे तक 48.87% मतदान हो चुका है

4:16PM
07 Nov, 20

बाल्मीकीनगर और रामनगर, सहरसा के दो सिमरी बख्तियारपुर व महिषी विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से चार बजे तक मतदान हुआ। शेष सभी विधानसभा क्षेत्रों में शाम छह बजे तक ही वोटिंग जारी रहेगी।

3:42PM
07 Nov, 20

औराई 51.30%

बोचहां 53.20%

गायघाट 51.80%

कुरहनी 47.74%

मुज़फ़्फ़रपुर  38.00%

सकरा 49.50%

3:40PM
07 Nov, 20

सुपौल में तीन बजे तक ओवरआल- 51%

छातापुर-50.28%

निर्मली-48.65%

पिपरा- 52.13%

सुपौल-51.70%

त्रिवेणीगंज-53

2:14PM
07 Nov, 20

अररिया में RJD प्रत्याशी सरफ़राज़ आलम ने किया आचार संहिता उल्लंघन

2:10PM
07 Nov, 20

जनता ने बेगूसराय के एक बूथ पर चुनाव का बहिष्कार करने का किया फैसला

1:25PM
07 Nov, 20

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर 1 बजे तक 22.74% मतदान हो चुका है

12:34PM
07 Nov, 20

पूर्णिया के धमदाहा बूथ पर हंगामा रोकने के लिए जवान ने की फायरिंग

12:04PM
07 Nov, 20

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में आज सुबह 11 बजे तक 18.12% मतदान हो चुका है

11:28AM
07 Nov, 20

बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में सुबह 10 बजे तक 8.13% मतदान

10:48AM
07 Nov, 20

कटिहार के कदवा में 14 बूथों पर लोगों ने वोटिंग का किया बहिष्कार

10:32AM
07 Nov, 20

RJD सांसद मनोज झा ने लगाया आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, कार्रवाई की मांग की

9:58AM
07 Nov, 20

जिलेवार 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत

सहरसा - 9.2 मतदान प्रतिशत

सुपौल - 8.14% मतदान

पूर्णिया - 4.19% मतदान

किशनगंज - 7 प्रतिशत मतदान

दरभंगा - 6 प्रतिशत मतदान

अररिया - 10.53 प्रतिशत

9:55AM
07 Nov, 20

तीसरे चरण में सुबह नौ बजे तक 7.69 प्रतिशत मतदान हुआ है

8:58AM
07 Nov, 20

गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोट करने की अपील की

8:56AM
07 Nov, 20

रीगा में ईवीएम में तकनीकी खामी आने की वजह से वोटिंग रोकी गई

8:36AM
07 Nov, 20

सुपौल में मतदान कर्मी की हार्ट अटैक से मौत

8:23AM
07 Nov, 20

तीसरे चरण में इन सीटों पर हो रहा है चुनाव

तीसरे चरण में वाल्‍मीकिनगर, रामनगर, नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, सिकटा, रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, मोतिहारी, चिरैया, ढाका, रीगा, बथनाहा, परिहार, सुरसंड़, बाजपट्टी, हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी, लौकहा, निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज, छातापुर, नरपतगंज, रानीगंज, फारबिसगंज, अररिया, जोकाहाट, सिकटी, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचाधामन, अमौर, बायसी, कसबा, बनमनखी, रुपौली, धमदाहा, पूर्णिया, कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी, कोढ़ा, आलमनगर, बिहारीगंज, सिंधेश्वर, मधेपुरा, सोनबरसा, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महशी, हायाहाट, बहादुरपुर, केवटी, जाले, गायघाट, औराई, मीनापुर, बोचहां, सकरा, कुढनी, मुजफ्फरपुर, महुआ, पातेपुर, कल्याणपुर, वारिसनगर, समस्तीपुर, मोरवा और सरायरंजन सीटों पर मतदान होगा।

8:15AM
07 Nov, 20

मुजफ्फरपुर में बूथ संख्‍या 119 और सुपौल जिले के निर्मली विधानसभा के बूथ संख्या 45 पंचायत सरकार भवन मझारी में ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित।

7:54AM
07 Nov, 20

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान का दावा- नीतीश कुमार कभी सीएम नहीं बनेंगे

7:51AM
07 Nov, 20

तेजस्वी यादव ने लोगों से वोटिंग की अपील करते हुए कहा कि अपने सुनहरे भविष्य, चहुंमुखी विकास, विकसित बिहार, अमन, चैन, क़ायम करने एवं व्यवस्था परिर्वतन और नए दौर में नए बिहार के निर्माण के लिए आज अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करे।

7:48AM
07 Nov, 20

केंद्रीय मंत्री पियुष गोयल की अपील- ऐसी सरकार के लिए वोट करें जो आपके लिए उन्नत भविष्य के द्वार खोले

This post was last modified on November 7, 2020

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022