Bihar Bandh Live Updates: नागरिकता कानून के खिलाफ सड़क पर उतरा राजद, ट्रेनें रोकीं

Follow न्यूज्ड On  

Bihar Bandh Live Updates: नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार की मुख्य विपक्षी दल राजद ने आज बिहार बंद बुलाया है। सुबह से राजद कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने के लिए सड़कों पर उतरकर नारेबाजी कर रहे हैं और ट्रेनों को रोका जा रहा है। बंद के समर्थन में कांग्रेस और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के कार्यकर्ता भी सड़क पर उतरकर विरोध कर रहे हैं। इससे पहले बंद की पूर्व संध्‍या पर 20 दिसंबर को पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया। आइए जानते हैं कि राज्‍य में कैसे हैं हालात….

Live Updates:

11:56 AM: बंद समर्थक नेताओं ने पटना के डाकबंगला चौराहे को किया जाम

पटना के डाक बंगला चौराहा पर बंद समर्थकों के साथ रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, समाजवादी पार्टी के नेताओं सहित अन्य लोग पहुंचे।


11:00 AM: नवादा के रजौली बस स्टैंड के समीप पुलिस-बंद समर्थकों के बीच हिंसक झड़प। पथराव के बाद पुलिस का लाठीचार्ज। 


09:50 AM: फारबिसगंज में राजद व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रेने रोकी

फारबिसगंज में राजद व कांग्रेस कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर जोगबनी से कटिहार जा रही ट्रेन संख्या 75758 को रोक कर  परिचालन ठप कर दिया।


भागलपुर में राजद कार्यकर्ता सुबह से ही प्रदर्शन कर रहे हैं। वे नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। भागलपुर में विरोध प्रदर्शन और तोड़फोड़ के बीच पुलिस के जवान सड़कों पर दिखाई नहीं दे रहे हैं।


दरभंगा

भीषण ठंड के बावजूद दरभंगा में राजद कार्यकर्ता कपड़े उतारकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्‍होंने सड़कों पर टायर जलाए हैं और नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ नारेबाजी की है। इन लोगों ने अपने हाथों में पोस्‍टर लिया हुआ था जिस पर लिखा था, ‘नीतीश कुमार, तौबा, तौबा, तौबा…।’ ये कार्यकर्ता ‘हिटलरशाही नहीं चलेगी’ के नारे भी लगा रहे हैं।


हिंसा से पुलिस सख्‍ती से निपटेगी

बिहार पुलिस ने कहा है कि बंद के दौरान सभी जिलों के एसपी को शांति और व्‍यवस्‍था बनाए रखने के निर्देश द‍िए गए हैं। प्रदर्शनकारियों की विड‍ियोग्राफी भी कराई जाएगी। पुलिस ने कहा है क‍ि अगर प्रदर्शनकारी हिंसा करेंगे तो पुलिस उनके साथ सख्‍ती से निपटेगी। सभी महत्‍वपूर्ण और संवेदनशील स्‍थानों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। रेलवे स्‍टेशनों को निशाना बनाने की प्रदर्शनकारियों की किसी भी कोशिश को विफल करने लिए बड़ी संख्‍या में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।

This post was last modified on December 21, 2019 12:37 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022