बिहार: और जब चुनाव प्रचार में लोगों पर भड़क गए नीतीश कुमार, कहा- ये सब कांग्रेसियों को दिखाना

Follow न्यूज्ड On  

आम तौर पर शांत रहने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को एक सभा के दौरान भड़क गए। दरअसल चुनावी सभा को संबोधित करने गए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लोगों की भीड़ से वित्त रहित शिक्षा नीति समाप्त करने का बैनर दिखा। लोग अपनी मांगों के समर्थन में बैनर दिखा रहे थे। इसी पर सीएम नीतीश कुमार भड़क गए।

दरअसल राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव के प्रचार के सिलसिले में मुंगेर संसदीय क्षेत्र के लखीसराय विधानसभा अंतर्गत हलसी प्रखंड में थे और NDA उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी बीच जब नीतीश कुमार ने भाषण देना शुरू किया तो उपस्थित भीड़ में से कुछ लोगों ने बैनर-पोस्टर के साथ नारेबाजी करनी शुरू कर दी।

इस पूरे प्रकरण पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अपने ग़ुस्से पर संयम नहीं रख सके और नाराजगी दिखाते हुए सभा में शिक्षाकर्मियों को जमकर खरी-खोटी सुना डाली। गौरतलब है कि नीतीश कुमार की सभाओं में पहले भी इस तरह के विरोध प्रदर्शन की खबरें आती रहती थी।

नीतीश कुमार ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि ‘ये वित्त रहित शिक्षा नीति वाला बैनर और पोस्टर दिखाना है तो कल कांग्रेसिया सब आएगा उसको दिखाना। समझ गए ना, ये सब मेरे टाइम की चीज़ नहीं है।’ इतना ही नहीं नीतीश ने फिर कहा आप सबको क ख ग का ज्ञान नहीं है और बिना मतलब का यहां पोस्टर लेकर आ गए हैं। वित्त रहित क्या है जानते भी हैं आप? आप मेरी बात सुनने आए हो कि ये सब करने आए हो। और भूल गए हो कि 10 साल पहले भी हम यहां पर आए थे और पूरी रात विकास यात्रा में यहीं पर ठहरे थे। नीतीश कुमार ने कहा कि मेरे लिए इन चीजों का महत्व ही नहीं है।

प्रदर्शन कर रहे लोगों को नीतीश कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि चुनाव के टाइम में ये सब दिखाया जाता है क्या? ये चुनाव का विषय है क्या? बढ़िया से टांगे हो और सब फ़ोटो लिया है, छापेगा उससे क्या कल्याण हो जाएगा? ये सब बातें बंद कीजिए, मेरे लिए इन सबका कोई मतलब नहीं है। हम जानते हैं कि ये सब प्लानिंग के तहत हो रहा है और ये भी जानते हैं कि क्यों किया जा रहा है?


This post was last modified on April 24, 2019 4:14 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022