बिहार: हड़ताल पर गए राज्य के जूनियर डॉक्टर, चिकित्सा शिक्षा नीति का कर रहे विरोध

Follow न्यूज्ड On  

बिहार के जूनियर डॉक्टर एक बार फिर हड़ताल पर चले गए हैं। बिहार जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (Bihar State Junior Doctors Association) के आह्वान पर सोमवार सुबह से राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल के कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इससे पहले शनिवार को मीटिंग कर जूनियर डॉक्टरों के एसोसिएशन ने राज्य के सभी 9 मेडिकल कॉलेजों के छात्रों से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया था। जिसपर राज्य के सबसे बड़े अस्पताल PMCH समेत 9 मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल का समर्थन किया है।

ठप रहेगी इमरजेंसी और OPD सेवाएं

डॉक्टरों की हड़ताल के कारण राज्य के अस्पतालों में इमरजेंसी और ओपीडी सेवाएं ठप रहेंगी। अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से राज्य में चिकित्सा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो सकती है। पिछली बार भी जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से कुछ मरीजों की उचित इलाज नहीं मिलने के कारण मौत हो गई थी।

चिकित्सा शिक्षा नीति का कर रहे विरोध

PMCH जेडीए के अध्यक्ष डॉ. शंकर भारती ने कहा, “जेडीए सरकार की चिकित्सा शिक्षा नीति का विरोध कर रहा है। इसके अलावा चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया भी गलत है। नियुक्ति में अंकों को आधार बनाया जा रहा है। इसमें सरकारी मेडिकल कॉलेजों की तुलना में निजी मेडिकल कॉलेजों से पढ़ाई करने वाले छात्रों को ज्यादा लाभ मिल रहा है।”

उन्होंने कहा, चिकित्सकों की सुरक्षा सहित कई मांगों को लेकर पिछले छह माह से स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव जेडीए को आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन अभी तक एक भी मांगें पूरी नहीं की गई हैं। जेडीए के सदस्यों ने कहा कि सरकार जब तक मांगों को पूरा नहीं करेगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।


BTSC Recruitment 2019: स्पेशलिस्ट डॉक्टर व मेडिकल ऑफिसर के 6437 पदों पर वैकेंसी, 18 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022