बिहार: राबड़ी ने पिता के घर भेजा ऐश्वर्या का सामान, चंद्रिका राय ने वापस लौटाया

Follow न्यूज्ड On  

बिहार में इन दिनों लालू प्रसाद यादव का परिवार चर्चा में है। मगर इस चर्चा की वजह राजनीतिक नहीं, बल्कि पारिवारिक है। राबड़ी देवी ने गुरुवार को बहू ऐश्वर्या राय का सामान अपने घर से निकालकर चंद्रिका राय के घर भेजा। लेकिन ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय ने सामान लेने से इनकार करते हुए इसे लालू परिवार की साजिश करार दिया है। गुरुवार शाम दो गाड़ियों पर लदा सामान जब चंद्रिका राय के घर पहुंचा तो वहां हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। इसके बाद पुलिस को आना पड़ा लेकिन ऐश्वर्या के पिता ने इस सामान को अपने घर उतरने नहीं दिया।

सामान की नहीं थी लिस्ट, चंद्रिका राय ने पुलिस बुलाया

ऐश्वर्या राय के पिता चंद्रिका राय ने बताया कि शाम को राबड़ी देवी के घर से दो वाहन ऐश्वर्या का सामान लेकर के आए थे लेकिन मैंने उसे वापस लेने से इनकार कर दिया। राय ने कहा सामान लाने वालों के पास उसकी कोई लिस्ट नहीं थी, ऐसे में उसमें कुछ अवैध सामग्री या फिर विस्फोटक भी हो सकता था। चंद्रिका राय ने आरोप लगाया कि ऐसे हथकंडे अपनाकर लालू परिवार उनके खिलाफ साजिश रच रहा है। जिसके बाद उन्होंने देर रात में पुलिस को इस बारे में सूचित किया।

वापस लौट गया सामान, चंद्रिका का साजिश का आरोप

ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय का कहना है कि उनकी बेटी की ओर से दायर घरेलू प्रताड़ना का केस अभी चल रहा है, पहले लालू परिवार ने कोई सामान नहीं दिया था लेकिन अचानक सारा सामान हमारे यहां भेजने के पीछे जरूर कोई साजिश है।

वहीं, राबड़ी देवी के घर से ऐश्वर्या के घर सामान को लेकर आए ड्राइवर ने बताया की यह सामान राबड़ीजी के घर से लाया गया है जिसे यहां लेने से मना कर दिया है। इसके बाद ड्राइवर सामान को वापस लेकर लालू यादव के घर चला गया। इस बारे में चंद्रिका राय की ओर से पुलिस में शिकायत भी की गई है जिसके बाद पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ में जुट गई है।

गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव व ऐश्‍वर्या राय के बीच तलाक का मुकदमा चल रहा है। इस मामले में पटना फैमिली कोर्ट ने बीते 24 दिसंबर को ऐश्‍वर्या को अंतरिम गुजारा राशि देने का फैसला सुनाया। आरोप है कि इसके पहले 16 दिसंबर को राबड़ी देेेेवी ने ऐश्‍वर्या को अपने आवास से निकाल दिया था। ऐश्‍वर्या ने अपनी सास राबड़ी देवी, पति तेज प्रताप यादव तथा ननद मीसा भारती के खिलाफ प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल ऐश्‍वर्या राय अपने पिता व राजद नेता चंद्रिका राय के पटना स्थित सरकारी आवास पर रह रहीं हैं।


बिहार: CM नीतीश कुमार की गाड़ी पर दिखा उल्टा तिरंगा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

This post was last modified on December 27, 2019 12:55 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022