बिहार: BJP के इस नेता का प्रचार नहीं करेंगे नीतीश कुमार, PM मोदी की सभा से रहेंगे नदारद

Follow न्यूज्ड On  

इस लोकसभा चुनाव में बिहार में वैसे तो जदयू NDA का हिस्सा है मगर कई मौकों पर यह देखने को मिला की गठबंधन में होने के बावजुद नीतीश कुमार भाजपा के साथ एक दूरी बरकरार रखने की पूरी कोशिश की है। प्रधानमंत्री मोदी की एक सभा के दौरान यह देखने को मिला था कि PM मोदी ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारे लगा रहे थे और मंच पर मौजूद सभी नेता भी नारे लगा रहे थे, मगर नीतीश कुमार इन सब से बेखबर होकर नारे नहीं लगा रहे थे।

PM की रैली से नीतीश का किनारा

बिहार के बक्सर और सासाराम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी सभा है। इसमें सासाराम की सभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद रहेंगे, लेकिन वे बक्सर की सभा में मौजूद नहीं रहेंगे। राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा गरम है कि आखिर नीतीश कुमार बक्सर क्यों नहीं जा रहे हैं? बक्सर रैली से दूरी की वजह क्या है।

गौरतलब है कि बक्सर से केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और सासाराम से छेदी पासवान भाजपा के उम्मीदवार हैं। इन दोनों उम्मीदवारों की छवि पर गौर करें तो छेदी पासवान की छवि अमूमन साफ-सुथरी मानी जाती है, वहीं अश्विनी चौबे अपने सांप्रदायिक माने जाने वाले बयानों को लेकर खासे चर्चित रहे हैं जिससे नीतीश कुमार एक दूरी बनाकर रहते हैं।

साम्प्रदायिक घटना में अश्विनी चौबे के बेटे जा चुके हैं जेल

बीते साल फरवरी और मार्च महीने में बिहार के कई जिलों में रामनवमी यात्रा को लेकर साम्प्रदायिक तनाव को घटनाओं के बाद नीतीश कुमार की जमकर आलोचना हुई थी। कई घटनाओं के पीछे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत को जेल भी जाना पड़ा था।

जदयू का फिर से विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर जोर

वहीं चुनाव के आखिरी चरण में बिहार में जदयू फिर से अपने पुराने एजेंडे विशेष राज्य के दर्जे पर आ गया है। सोमवार को जदयू ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की उस मांग का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने अपने राज्य के लिए केंद्र से विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की है। जदयू ने मांग की, कि ओडिशा और बिहार के लिए विशेष दर्जे की मांगों पर पुनर्विचार करने के लिए वित्त आयोग के संदर्भ की शर्तों में बदलाव किया जाए। जदयू के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा, ‘अब जब ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने विशेष दर्जा देने की मांग उठाई है, तो हम इसका समर्थन करते हैं और बिहार के लिए भी विशेष राज्य का दर्जा चाहते हैं।’

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022