बिहार: रोहतास में काले हिरण को मार सींग काटकर ले गए, पुलिस ड्राइवर पर लगा आरोप

Follow न्यूज्ड On  

बिहार के रोहतास जिले में काले हिरण के शिकार का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, रोहतास जिले के बघैला थाना क्षेत्र के पडरिया-राजपुरा इलाके में काले हिरण का शिकार किया गया है। हैरानी की बात तो ये है कि काले हिरण के शिकार के बाद उसके सींग को काट कर शव को वहीं छोड़ दिया गया।

बताया जा रहा है कि बुधवार की देर शाम कुछ लोगों ने एक काले हिरण की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने गोली लगने के बाद छटपटा रहे हिरण का सींग काट लिया। ग्रामीणों के अनुसार काले हिरण को मारने वाला व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि पुलिस गाड़ी का ड्राइवर है। वैघला थाना की पेट्रोलिंग जीप के ड्राइवर नीरज दुबे पर हिरण की हत्या का आरोप लग रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों ने एक वीडियो भी वायरल किया है। हालांकि पुलिस ने ग्रामीणों के आरोप का खंडन किया है।

इस खबर के सामने आने के बाद से पुलिस- प्रशासन में काफी हड़कंप मच गया है। कहा जा रहा है कि ग्रामीणों ने चालक की पिटाई भी की तथा उसका वीडियो को वायरल कर दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि काला हिरण खेत में घूम कर रहा था, तभी बघैला थाने के ड्राइवर व दो अन्य कर्मी वहां पहुंचे और उस पर गोली चला दी।

गोली लगते ही काला हिरण जमीन पर गिर पड़ा। ग्रामीणों के अनुसार हिरण को दो गोली लगी। एक गर्दन व दूसरी शरीर के पिछले हिस्से में लगी थी। घायल होकर वह तड़पने लगा। जब तक गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण खेत पर पहुंचे, तब तक उस हिरण की सींग काटकर दो लोग भाग गए। हालाँकि ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी के ड्राइवर को पकड़ लिया और थाने ले जाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि जब इसकी शिकायत वैघला थाने के थानाध्यक्ष से की गई तो उन्होंने कोई नोटिस नहीं लिया और डांट-डपटकर भगा दिया। ऐसे में काले हिरण की गोली मारकर हत्या से कई सवाल खड़े हो गए हैं।

वहीं, बघैला थानाध्यक्ष कुंजन कुमार ने ग्रामीणों के आरोप को बेबुनियाद बताया है और कहा है कि बघैला पुलिस उस समय गश्ती में निकली हुई थी। इस दौरान ड्राइवर ने खेत में पड़े एक हिरण को दो-चार कुत्तों को नोंचते देखा। चालक हिरण को बचाने के लिए वहां चला गया। हिरण को गोली नहीं लगी है, बल्कि कुत्तों के काटने से उसकी मौत हो गई है। उसकी सींग को किसने निकाला है? यह जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा।


बिहार : पकड़ीदयाल में पुलिस टीम पर हमला, महिला सहित 5 घायल

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022