Bihar Polls 2020: JDU MLA नरेंद्र सिंह ने कन्‍हैया कुमार को लेकर दिया विवादित बयान, बंदर तक कह डाला

Follow न्यूज्ड On  

Bihar Polls 2020: बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान में बस कुछ ही दिन बचे रह गए हैं। ऐसे में वहां कि सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी बीच अब आरोप-प्रत्‍यारोप के बीच मर्यादा की सीमा पार करने वाले बयान भी सामने आने लगे हैं। जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधायक और मटिहानी विधानसभा क्षेत्र (Matihani Assembly Seat) से पार्टी के प्रत्‍याशी नरेंद्र सिंह (Narendra Singh) उर्फ बोगो सिंह (Bogo Singh) ने एक विवादित बयान दिया है।

नरेंद्र सिंह ने भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी (CPI) के नेता व जवाहरलाल नेहरू विश्‍वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) को बंदर बताया है। उन्होंने यह बयान बेगूसराय में मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से अपने नामांकन के बाद दिया।

बता दें कि कन्‍हैया कुमार की पार्टी विपक्षी महागठबंधन का हिस्‍सा है। कन्‍हैया बेगूसराय में महागठबंधन के प्रत्‍याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। बेगूसराय में नामांकन करने के बाद नरेंद्र सिंह ने अपने बयान में कन्‍हैया कुमार पर सवाल खड़े किए थे। नरेंद्र सिंह ने कन्‍हैया को बंदर तक कह डाला। उन्होंने कन्‍हैया से यह भी पूछा कि पूरे कोरोना काल में वे कहां थे?

नरेंद्र सिंह ने अपने बयान में कहा कि, उनके पूरे क्षेत्र में ऐसा कोई काम नहीं बचा है, जिसे लेकर सरकार पर सवाल खड़ा किया जा सके। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार तथा बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने परस्‍पर सामंजस्य बैठाते हुए बिहार में बड़ा विकास किया है। आज मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में भी गांव-गांव तक सड़कें बन गईं हैं।

नरेंद्र सिंह की मानें तो वो जनता के बीच विधायक या नेता बनकर नहीं, बल्कि मटिहानी का बेटा बनकर जाते रहे हैं। उन्‍होंने दावा किया कि वे हमेशा विकास के सवाल उठाते रहे हैं। अपनी जीत का दावा करते हुए बोगो सिंह ने कहा कि मटिहानी की जनता दूसरे प्रत्‍याशियों को नकार देगी।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022