बिहार: गिरिराज हैं नाराज, कहा- मुझसे पूछे बगैर बदल दी गई मेरी सीट, कन्हैया ने ली चुटकी

Follow न्यूज्ड On  

एक तरफ लोक सभा चुनाव के लिए नामांकन का दौर जारी है, वहीं बिहार के नवादा से सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की सीट बदलने को लेकर नाराजगी अभी भी जारी है। गिरिराज सिंह ने बेगूसराय सीट से उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर प्रदेश नेतृत्व पर सवाल उठाया है और अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा है कि अगर मेरी सीट बदली ही गई तो मुझसे एक बार पूछ तो लेना चाहिए था। मुझे भरोसे में लिए बगैर मेरी सीट बदल दी गई।

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को बिहार की नवादा नहीं बल्कि बेगूसराय सीट दी गई है। गिरिराज सिंह पहले भी दबी जुबान में बेगूसराय से लड़ने में आनाकानी कर रहे थे, मगर अब वह खुलकर भाजपा की बिहार राज्य इकाई के खिलाफ बोल रहे हैं और उनका कहना है कि बेगूसराय सीट फाइनल करने से पहले उनसे किसी ने पूछा तक भी नहीं।

कन्हैया ने ली चुटकी

वहीं गिरिराज सिंह की नाराजगी पर बेगूसराय सीट से लेफ्ट पार्टी से भाकपा के उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने चुटकी ली है और ट्वीट कर गिरिराज सिंह पर तंज कसा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि बताइए, लोगों को ज़बरदस्ती पाकिस्तान भेजने वाले ‘पाकिस्तान टूर एंड ट्रेवेल्स विभाग’ के वीज़ा-मन्त्री जी नवादा से बेगूसराय भेजे जाने पर हर्ट हो गए।

मन्त्री जी ने तो कह दिया “बेगूसराय को वणक्कम”

गिरिराज ने कहा-मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है

मालूम हो कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बिहार में अपने सभी उम्मीदवारों के नाम का एलान करते हुए भाजपा ने गिरिराज सिंह को नवादा सीट की जगह बिहार के बेगूसराय से टिकट दिया है। गिरिराज अभी नवादा सीट से सांसद हैं। समाचार एजेंसी ANI को गिरिराज सिंह ने बताया  कि ‘मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है क्योंकि बिहार में किसी भी सांसद की सीट नहीं बदली गई है और मेरी सीट बदल दी गई है।

साथ ही साथ गिरिराज सिंह ने राज्य नेतृत्व पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘मुझसे बिना पूछे इसका फैसला लिया गया। बिहार भाजपा नेतृत्व को मुझे बताना चाहिए कि ऐसा क्यों किया गया? बेगूसराय से मुझे कोई दिक्कत नहीं है, मगर मैं अपने आत्म सम्मान के साथ समझौता नहीं कर सकता हूं।’


बिहार: सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी से नाराज केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह!

बिहार: नवादा से टिकट कटने पर छलका गिरिराज का दर्द, कही ये बात

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022