बिजनौर की परिवार से बिछुड़ी नाबालिग का बैतूल में 6 हजार में सौदा

Follow न्यूज्ड On  

बैतूल, 10 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर की नाबालिग अपने परिवार से बिछुड़ गई तो एक महिला ने उससे अपनापन जताया और उसका मध्य प्रदेश के बैतूल में छह हजार में सौदा कर दिया। नाबालिग को खरीदने वाली महिला ने अपनी बेटी के साथ मिलकर उसे अनैतिक काम में लगा दिया, यह तो खुशनसीबी रही कि वह मौका पाकर भागने में सफल रही और पुलिस के पास जा पहुंची।

बिजनौर की रहने वाली नाबालिग मार्च के महिने में अपने परिजनों के साथ अजमेर शरीफ गई थी। उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं था, लिहाजा धार्मिक पूजा-अर्चना के मकसद से उसे परिजन अजमेर लेकर गए थे। इसी दौरान वह अपने परिजनों से बिछुड़ गई। दो-तीन दिन भटकने के बाद एक महिला जिसका नाम जोया बताया जा रहा है उसके संपर्क में आई। नाबालिग को वह फरिश्ता लगी और वह उसके साथ हो ली। जोया उस नाबालिग केा अपने साथ इंदौर ले आई।

नाबालिग बताती है कि उसे इंदौर में चार-पांच दिन घुमाने के बाद बैतूल लाया गया, यहां उसे जोया एक किरण पंडाग्रे नाम की महिला के यहां ले आई और यही छोड़कर चली गई। उसके बाद महिला ने अपनी बेटी ने पहले घर का काम कराया उसके बाद उसे कोतवाली थाना क्षेत्र के चक्कर रोड स्थित एक मकान में बंधक बनाकर रखा गया और अनैतिक काम के लिए मजबूर किया गया। कई लोगों का वहां आना जाना रहा। शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात नाबालिग मौका पाकर भागने में सफल रही और पुलिस के पास पहुंचकर आप-बीती सुनाई।

कोतवाली थाने के प्रभारी राजेन्द्र धुर्वे ने रविवार को आईएएनएस को बताया कि नाबालिग मौका पा कर उस मकान से भागने में सफल रही जहां उसे बंधक बनाया गया था। लॉक डाउन होने के कारण जगह-जगह बैरिकेट्स लगे हैं और पुलिस बल तैनात है। नाबालिग मौके पर तैनात पुलिस जवानों के पास पहुंची और आपबीती सुनाई, तब उसे थाने लाया गया। शिकायत में छह हजार रुपये में जोया व किरण के बीच सौदा होने की बात कही है नाबालिग ने।

धुर्वे के अनुसार नाबालिग को खरीदने वाली किरण और उसकी बेटी शीतल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के साथ मानव तस्करी अनैतिक व्यापार एवं पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं जोया नाम की महिला के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

नाबालिग के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है, वे जल्दी ही बैतूल आएंगे। पीड़िता का जिला अस्पताल में मेडिकल करवाया गया। शनिवार को न्यायालय में बयान होने के बाद उसे बाल कल्याण समिति के आदेश पर वन स्टाप सेंटर भेजा गया।

–आईएएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022