ओम बिड़ला बने 17वीं लोकसभा के नए स्पीकर, जानें उनके बारे में

Follow न्यूज्ड On  

राजस्थान के कोटा से भाजपा सांसद ओम बिड़ला 17वीं लोकसभा के नए स्‍पीकर चुने गए हैं। बुधवार को कार्यवाही शुरू होने पर PM नरेंद्र मोदी ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा। कांग्रेस, तृणमूल, द्रमुक और बीजद समेत कई दलों ने इसका समर्थन किया। इसके बाद मोदी खुद उन्हें चेयर तक लेकर आए और बधाई दी।

इससे पहले मंगलवार को ओम बिड़ला ने अपना नामांकन दाखिल किया था। जिसपर आज बुधवार को सदन में मतदान हुआ।

कौन हैं लोकसभा के नए स्पीकर

भारतीय जनता युवा मोर्चा से राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाले ओम बिड़ला 2014 में पहली बार लोकसभा में चुनकर आए थे। 2019 चुनाव में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार राम नारायण मीणा को 2 लाख 79 हजार वोटों से हराया है। सांसद बनने से पहले वह साउथ कोटा सीट से 3 बार (2003, 2008 और 2013) विधायक भी चुने जा चुके हैं।

4 दिसम्बर 1962 को जन्मे ओम बिड़ला ने 17 साल की उम्र से राजनीति में कदम रख लिया था। उन्होंने पोस्ट ग्रेज्युएशन तक की पढ़ाई की है। ओम बिड़ला के परिवार में उनकी पत्नी डॉ. अमिता बिड़ला सहित दो बेटे और दो बेटियां हैं।

बिड़ला की अपने संसदीय क्षेत्र में पहचान पर्यावरण संरक्षण उपायों के लिए भी है। उन्होंने ग्रीन कोटा मिशन के तहत पेड़ लगाने के लिए लोगों को काफी प्रेरित किया। पर्यावरण जागरूकता के कार्यक्रमों में भी उनकी काफी दिलचस्पी है।

इससे पहले राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बजट सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्‍पीकर वीरेंद्र कुमार को शपथ दिलाई थी। पहले दिन 17वीं लोकसभा के 300 से ज्‍यादा सांसदों ने शपथ ली। प्रोटेम स्पीकर लोकसभा के नियमित स्पीकर (अध्यक्ष) के चुने जाने तक अस्थाई व्यवस्था है।

गौरतलब है कि इससे पहले इंदौर से सांसद रहीं सुमित्रा महाजन 16वीं लोकसभा में लोकसभा अध्यक्ष थीं और इस बार वह चुनाव नहीं लड़ीं।

This post was last modified on June 19, 2019 11:55 AM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022