बंगाली अभिनेत्री ने हैशटैगमीटू में लिया फिल्मकार अरिदम सील का नाम

Follow न्यूज्ड On  

कोलकाता, 12 जनवरी (आईएएनएस)| हैशटैगमीटू का लहर अब बंगाली फिल्म जगत में अपना प्रभाव दिखाने लगी है। लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री रूपंजना मित्रा ने कथित तौर पर प्रसिद्ध बंगाली फिल्मकार अरिंदम सील के खिलाफ यौन उत्पीड़न के चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। आनंदबाजार डिजिटल को दिए साक्षात्कार में अभिनेत्री ने खुलासा किया कि किस तरह लोकप्रिय सीरियल ‘भूमिकन्या’ की स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए अपने कोलकाता ऑफिस में बुलाने के बाद फिल्मकार ने उनके साथ बुरा व्यवहार किया।

अभिनेत्री ने एबीपी डिजिटल को बताया, “उन्होंने मुझे अपने ऑफिस ‘भूमिकन्या’ के पहले एपिसोड की स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए बुलाया। यह घटना दुर्गा पूजा के कुछ दिन पहले की ही है। आश्चर्य की बात यह है कि जब शाम को पांच बजे मैं उनके ऑफिस पहुंची तब वहां कोई नहीं था। मुझे बहुत डरावना लगा। अचानक से वह अपने सीट से उठ गए और मेरे सिर पर पीठ पर हाथ फेरना शुरू कर दिया। ऑफिस में बस वो और मैं थे। मुझे डर लग रहा था कि शायद मैं दुष्कर्म से नहीं बच पाऊंगी और मैं प्रार्थना करने लगी कि कोई वहां आ जाए।”

अभिनेत्री ने आगे कहा, “थोड़ी देर बाद मैं इसे नहीं सह सकी और मैंने दृढ़ता से उनसे स्क्रिप्ट के बारे में बात करने के लिए कहा। वह शायद समझ गए थे कि मैं उस तरह की औरत नहीं थी, जो उनको बढ़ावा दे। वह अचानक से निर्देशक मोड में आए और मुझे स्क्रिप्ट समझाना शुरू किया और पांच मिनट के भीतर उनकी पत्नी भी ऑफिस में आ गई।”

रूपंजना ने यह साझा किया कि वह उनके ऑफिस से आने के बाद काफी टूट गई थी।

वहीं अरिंदम सील ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए कहा, “यह कोई राजनीतिक स्टंट हो सकता है। मुझे नहीं पता कि वह यह सब क्यों कह रही हैं। हम पुराने दोस्त हैं। वह जिस दिन की बात कर रही हैं, उसी दिन ऑफिस से निकलने के बाद उन्होंने मुझे मैसेज किया था कि वह ‘काफी उत्साहित हैं’। मेरे पास आज भी वह मैसेज है, मैं दिखा भी सकता हूं। अगर कोई उनके साथ गलत व्यवहार करेगा तो उस इंसान को वह मैसेज क्यों करेंगी?”

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022