बॉलीवुड में आने के लिए तैयार हैं मैक मोहन की बेटियां

Follow न्यूज्ड On  

मुंबई, 17 मई (आईएएनएस)| मैक मोहन की दो बेटियां हैं। एक बेटी का नाम मंजरी और दूसरी का नाम विनती माकीजानी है। मंजरी और विनती अब बॉलीवुड में आने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। स्केटबोर्डिग पर बनी फीचर फिल्म ‘डेजर्ट डॉल्फिन’ पर ये दोनों नजर आएंगी।

रमेश सिप्पी की फिल्म ‘शोले’ में मैकमोहन ने सांभा के किरदार को निभाया था जिसे आज भी लोग याद करते हैं। साल 2010 में मैक मोहन का निधन हो गया।

फिल्म ‘डेजर्ट डॉल्फिन’ महिला सशक्तीकरण पर बनी एक फिल्म है जिसकी कहानी को मंजरी और विनती ने मिलकर लिखा है और मंजरी स्वयं इस फिल्म की निर्देशक भी हैं और विनती फिल्म की निर्माता हैं।

फिल्म की कहानी राजस्थान के एक छोटे से गांव में रहने वाली 16 वर्षीय प्रेरणा की है। प्रेरणा की मुलाकात जब 34 साल की जेसिका से होती है तब सारी बाधाओं को पार कर स्केटिंग करने का साहस उसे मिलता है। जेसिका लॉस एंजेलिस की एक ग्राफिक आर्टिस्ट है जिसे जिंदगी में खुशियों की तलाश है।

मंजरी ने एक बयान में कहा, “लॉस एंजेलिस में रहने के दौरान स्केट कल्चर और स्केटर्स के बारे में जानने का मुझे मौका मिला। एकबार मैंने ऑनलाइन एक वीडियो देखा जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह से स्केटबोर्डिग के माध्यम से मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव में बदलाव आए हैं। मैंने इस चीज को नोटिस किया। ”

मंजरी ने आगे कहा, “जब मैंने इसे लेकर और रिसर्च किया और उस गांव के स्केटर्स से मिली तो मुझे एहसास हुआ कि ये अफगानिस्तान में स्केटिस्तान से प्रेरित हैं। साल 2016 में मैंने इस बारे में और पता लगाना शुरू कर दिया। स्केटिंग और सामाजिक परिवर्तन के बीच के रिश्ते का मैंने बारीकि से अध्ययन किया।”

फिल्म के बारे में विनती ने कहा, “यह स्केटबोर्ड पर आधारित भारत की पहली फिल्म है।”

मंजरी पिछले 12 सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं और तीन शॉर्ट फिल्मों का निर्देशन भी किया है। वह किस्ट्रोफर नोलन, पेंटी जेंकिन्स और विशाल भारद्वाज जैसे फिल्म निर्माताओं के साथ भी काम कर चुकी हैं।

मंजरी ने ‘डंर्किक’, ‘द डार्क नाईट राइसेस’ ‘वंडर वोमैन’ और ‘मिशन इम्पॉसिबल’ जैसी फिल्मों में इन निर्माताओं के सहायक के तौर पर काम कर चुकी हैं।

बॉलीवुड में भी मंजरी ‘सात खून माफ’ और ‘वेक अप सिड’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022