Happy Birthday: अपने संजीदा अभिनय से दर्शकों को दीवाना बनाने वाली रानी

Follow न्यूज्ड On  

बॉलीवुड में रानी मुखर्जी का नाम एक ऐसी अभिनेत्री के तौर पर शुमार किया जाता है जिन्होंने न सिर्फ रूमानी अभिनय से बल्कि अपने संजीदा अभिनय से भी दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है।

रानी का जन्म 21 मार्च 1978 को हुआ और उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1997 में प्रदर्शित फिल्म राजा की आयेगी बारात से की। फिल्म हालांकि टिकट खिड़की पर असफल साबित हुई लेकिन रानी ने अपने संजीदा किरदार के जरिये दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वर्ष 1998 रानी मुखर्जी के करियर के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ। इस साल उन्हें आमिर खान के साथ गुलाम और शाहरूख खान के साथ कुछ कुछ होता है में काम करने का अवसर मिला। दोनों ही फिल्में टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई।

कुछ कुछ होता है के लिए रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ट सहायक अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार भी दिया गया।

वहीं रानी मुखर्जी के करियर में बुरा वक्त भी आया। 1999 से लेकर 2002 तक उनकी फिल्मों को सफलता नहीं मिली। इस दौरान रानी मुखर्जी की ‘हेलो बद्रर’, ‘बादल’, ‘हद कर दी आपने’ जैसी 10 फिल्में रिलीज हुई, लेकिन इन फिल्मों को अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी। जिसके बाद यशराज बैनर तले बनी फिल्म ‘साथिया’ ने एक बार फिर रानी के करियर को बुलंदियों पर ला दिया। 2003 में शाहरुख के साथ आयी ‘चलते चलते’ में रानी मुखर्जी को एक बार फिर से किंग खान शाहरुख खान के साथ एक और सुपरहिट फिल्म दी। 2004 में रानी ने युवा, हमतुम और वीर जारा जैसी कई फिल्में करके वर्सेटाइल पर्सनैलिटी का परिचय दिया। अपने निभाये किरदारों के जरिये दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

2005 में आयी फिल्म ब्लैक रानी मुखर्जी के करियर की सर्वक्षेष्ठ फिल्मों में शुमार की जाती है। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रानी मुखर्जी को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का अवसर मिला। रानी मुखर्जी ने अपने सधे हुये अभिनय से न सिर्फ दर्शकों का बल्कि समीक्षकों का भी दिल जीत लिया। साल 2011 में आयी फिल्म ‘नो वन किल्ड जेसिका’ के जरिये रानी ने एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीत लिया।

वहीं 2012 में रानी मुखर्जी को एक बार फिर से आमिर खान के साथ ‘तलाश’ में काम करने का अवसर मिला। उन्होंने वर्ष 2014 में जाने-माने फिल्मकार आदित्य चोपड़ा से शादी कर ली। इसी वर्ष रानी की फिल्म ‘मर्दानी’ प्रदर्शित हुयी जिसमें उनहोंने अपने दमदार अभिनय से दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। 2018 में रानी मुखर्जी ने फिल्म जीरो में विशेष अभिनय किया था। जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

रानी मुखर्जी का जन्म 21 मार्च 1978 को हुआ था। रानी 21 अप्रैल 2014 को फिल्म निर्देशक और निर्माता आदित्य चोपड़ा के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। रानी अब एक क्यूट सी बेटी की मां बन गई हैं। बेटी का नाम आदिरा है।

This post was last modified on March 21, 2019 1:04 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022