बोमन ईरानी ने ‘पी मार्क सरसों का तेल’ विज्ञापन में निभाई तीन भूमिकाएं

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 29 सितम्बर (आईएएनएस)| खुद को खाने का शौकिन कहने वाले प्रसिद्ध अभिनेता बोमन ईरानी पुरी ऑयल मिल्स लिमिटेड द्वारा उत्पादित ‘पी मार्क सरसों का तेल’ के लिए नए टेलीविजन विज्ञापन में तीन भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। बोमन ने हालांकि कई विज्ञापनों में काम किया है, लेकिन वह इस ब्रांड के साथ आधे से ज्यादा दशक से जुड़े हुए हैं ।

‘पी मार्क सरसों का तेल’ ब्रांड के पिछले विज्ञापनों में बोमन ईरानी ने एक डिपार्टमेंटल स्टोर शॉपर और एक हास्य तबला वादक की भूमिका निभाई थी।

विज्ञापन का प्रसारण सोमवार से होगा। बोमन इस विज्ञापन में तीन अलग-अलग किरदार निभा रहे हैं। वह विज्ञापन में एक बॉक्सिंग कोच, एक शेफ और एक अनुवादक के रूप में नजर आएंगे। विज्ञापन का निर्माण बोमन की नई प्रोडक्शन कंपनी ‘मूवीटोन’ ने किया है।

बोमन ने कहा, “मैं फिर से ‘पी मार्क सरसों का तेल’ का ब्रांड एंबेसडर बनने से बेहद उत्साहित हूं। मैं खाने का शौकीन होने के साथ-साथ फिटनेस और स्वस्थ भोजन के बीच संबंध को भी समझता हूं।”

विज्ञापन के डाइरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी, पुरस्कार विजेता सिनेमेटोग्राफर मितेश मीरचंदानी हैं, जोकि ‘नीरजा’ और ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ में अपने काम के लिए जाने जाते हैं।

तीनों विज्ञापनों की कहानी काफी मिलती जुलती है। प्रत्येक विज्ञापन में एक व्यक्ति जिससे एक विशेष कौशल की उम्मीद होती है, वह तीनों कामों को उतनी विशेषज्ञता के साथ नहीं कर पाता है। जिससे अंत में इस बात की तस्दीक होती है कि विशेषज्ञ का काम केवल एक विशेषज्ञ द्वारा ही किया जा सकता है, जैसे कि ‘पी मार्क सरसों का तेल’ के निर्माता हैं जो पिछले 85 बरसों से उच्च कोटि का सरसों का तेल ही बना रहे हैं। इस कारण उन्होंने 1933 से ‘द मस्टर्ड स्पेशलिस्ट’ की विशेषज्ञता प्राप्त की है।

पुरी ऑयल मिल्स लिमिटेड (पी मार्क सरसों तेल के निमार्ता) के प्रबंध निदेशक विवेक पुरी ने कहा, ” 2014 में हमने ‘द मस्टर्ड स्पेशलिस्ट’ के पोजिशनिंग प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया। 2016 में हमने तबला उस्ताद विज्ञापन के साथ इस प्लेटफॉर्म को मजबूत किया जिसने ब्रांड को मूल सरसों की विशेषज्ञता की अवधारणा से मजबूती के साथ जोड़ा। अब हमने अपने नए अभियान में इस अवधारणा को अगले स्तर पर ले जाने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा, “विज्ञापनों की नई श्रृंखला अत्यधिक मनोरंजक है। यह बोमन ईरानी की नई लॉन्च की गई प्रोडक्शन कंपनी ‘ईरानी मूवीटोन’ द्वारा निर्मित है। यह ‘पी मार्क सरसों का तेल’ के लिए एक महत्वाकांक्षी विज्ञापन फिल्म उत्पादन था, जिसके लिए तीन विस्तृत सेट बनाए गए थे।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022