बोनी कपूर ने तमिल स्टार अजीत को दिया बॉलीवुड का न्यौता

Follow न्यूज्ड On  

 चेन्नई, 10 अप्रैल (आईएएनएस)| फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने तमिल के लोकप्रिय अभिनेता अजीत कुमार को बॉलीवुड में काम करने का न्यौता दिया है।

  फिल्म ‘पिंक’ के तमिल रीमेक ‘नरकोडा पारवाई’ की शूटिंग के दौरान अजीत के अभिनय से प्रभावित होकर बोनी कपूर ने उन्हें यह प्रस्ताव दिया है।

आने वाली फिल्म नरकोडा पारवाई से बोनी दक्षिणी मार्केट में फिल्म निर्माता के तौर पर शुरुआत करने जा रहे हैं। इस फिल्म में अजीत वकील के किरदार में नजर आएंगे।

बुधवार को ट्विटर के जरिए बोनी ने कहा, “नरकोडा परवाई के असंपादित प्रिंट (रशेज) देखे। खुश हूं। अजीत का प्रदर्शन दमदार है। उम्मीद है वह जल्द हिंदी फिल्में करने के लिए राजी होंगे। मेरे पास तीन एक्शन स्क्रिप्ट हैं, आशा है इनमें कम से कम एक के लिए वो हां कहेंगे।”

तमिल के इस स्टार ने शाहरुख खान के साथ फिल्म अशोका में काम किया था।

इस आशय की रिपोर्ट पहले से थीं कि बोनी, अजीत के साथ हिदी फिल्म करने पर काम कर रहे हैं। इसकी आधिकारिक घोषणा की प्रतीक्षा है।

एच. विनोथ निर्देशित इस फिल्म में विद्या बालन, महत राघवेंद्र, श्रद्धा श्रीनाथ, एंड्रिया तारियंग, अभिरामी वेंकटचलम नजर आएंगे।

बोनी ने पहले बताया था कि फिल्म इंग्लिश विंग्लिश की शूटिंग के दौरान उनकी पत्नी अभिनेत्री श्रीदेवी ने यह इच्छा जताई थी कि वह अजीत के साथ काम करें।

फिल्म के संगीतकार युवान शंकर रजा और कैमरामैन नीरव शाह हैं।

बोनी ने बताया कि आशा है कि पिंक की तमिल रीमेक 10 अगस्त को थियेटर में होगी। मैं और अजीत साथ में एक और फिल्म करने वाले हैं। उस प्रोजेक्ट पर जुलाई 2019 से काम शुरू होगा और वह 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022