बॉर्डर पर गन्ने का रस निकालने के लिए लगा कोल्हू, टिकैत ने चरखे से काता सूत

Follow न्यूज्ड On  

गाजीपुर बॉर्डर, 21 फरवरी (आईएएनएस)। कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के बीच अब गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने कोल्हू लगा दिया है। वहीं दूसरी ओर गुजरात से कुछ प्रदर्शनकारी चरखा लेकर यहां पहुंचे। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने रविवार को कोल्हू चलाकर किसानों के लिए गन्ने का रस निकाला। उन्होंने चरखा चला कर सूत भी काता।

भाकियू प्रवक्ता टिकैत ने कोल्हू चलाने के बाद आईएएनएस को बताया कि, कोल्हू गन्ने का रस पीने के लिए लगाया गया है। किसान कोल्ड ड्रिंक नहीं सिर्फ जूस पीएगा।

राकेश टिकैत के मुताबिक सन 1995 के दौरान हुये आंदोलन के दौरान भी कोल्हू दिल्ली में लगाया गया था, अब ये दूसरी बार आंदोलन के दौरान कोल्हू लगाया गया है।

हालांकि राकेश टिकैत से चरखा चलाने के पीछे की वजह जानी तो उन्होंने कहा कि, महात्मा गांधी ने देश के लिए सूत काता और गांव की महिला घर घर में सूत कातती थी। कपड़े का काम गांव में होता था, बाजार पर निर्भर नहीं थे, स्वेदशी की परंपरा इसी से मापी जाती थी।

दरअसल राकेश टिकैत बीते दो दिनों से गाजीपुर बॉर्डर पर मोर्चा संभाले हुए हैं। वहीं बॉर्डर पर फिर से किसानों की संख्या बढ़ गई है।

रविवार को बॉर्डर पर कुछ छात्रों ने आकर किसानों के समर्थन में गाने प्रस्तुत किए, वहीं गांव से महिलाएं भी आई जिन्होंने राकेश टिकैत के साथ काफी देर बातचीत की ओर अपनी परेशानियों को टिकैत के सामने रखा।

सरकार और किसान संगठनों के बीच 11 दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है। दूसरी ओर फिर से बातचीत शुरू हो इसके लिए किसान और सरकार दोनों तैयार है, लेकिन अभी तक बातचीत की टेबल पर नहीं आ पाए हैं।

दरअसल तीन नए अधिनियमित खेत कानूनों के खिलाफ किसान पिछले साल 26 नवंबर से राष्ट्रीय राजधानी की विभिन्न सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

— आईएएनएस

एमएसके-एसकेपी

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022