BPSC Civil Services Mains Exam के एक सवाल पर विवाद, पूछा- क्या कठपुतली हैं बिहार के राज्यपाल?

Follow न्यूज्ड On  

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 64वीं सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा चल रही है। 12 जुलाई से शुरू हुई यह परीक्षा 16 जुलाई तक चलेगी। हालाँकि, इस परीक्षा में राज्यपाल को लेकर पूछा गया एक सवाल विवादों में घेरे में आ गया है। सामान्य ज्ञान के दूसरे पेपर का यह प्रश्‍न राज्यपाल और उसकी शक्तियों से जुड़ा हुआ था। प्रश्न में राज्यपाल की तुलना कठपुतली से की गयी, जिसको लेकर इस पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं।

दरअसल, पेपर में यह प्रश्न किया गया था- ‘भारत में राज्य की राजनीति में राज्यपाल की भूमिका का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए, विशेष रूप से बिहार के संदर्भ में। क्या वह केवल एक कठपुतली है?’ परीक्षार्थियों के बीच यह प्रश्‍न चर्चा का विषय बना रहा।

आलोचना के घेरे में आयोग

हालांकि, इस सवाल के लिए बीपीएससी की आलोचना भी हो रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि कई बार परीक्षार्थियों की अवधारणा को जानने के उद्देश्य से ऐसे प्रश्‍न पूछे जाते हैं, मगर विशेषकर बिहार लिखकर इंगित करने या कठपुतली जैसे शब्द के इस्तेमाल से बचा जा सकता था। लेकिन बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार इस तरह के प्रश्न पूछे जाने में कुछ भी गलत नहीं मानते। उनके अनुसार ऐसे प्रश्‍न पहले भी पूछे जाते रहे हैं।

परीक्षा में कुछ ऐसे थे प्रश्‍न

बीपीएससी मुख्य परीक्षा मेंअधिकांश प्रश्‍न करेंट अफेयर्स, भारतीय राज्य-व्यवस्था, भारतीय अर्थव्यवस्था, पर्यावरण एवं भूगोल तथा विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी से संबंधित थे। भारतीय राज्य-व्यवस्था के प्रश्न अवधारणात्मक थे, परंतु कठिन नही थे। अर्थव्यवस्था, भूगोल तथा विज्ञान एवं प्रोधौगिकी के सवालों को मौजूदा वक्त के साथ जोड़कर पूछा गया था।

एक प्रश्न पूछा गया- ‘बहुत अधिक राजनीतिक दल भारतीय राजनीति के लिए अभिशाप हैं। इस तथ्य को बिहार के परिप्रेक्ष्य में स्पष्ट कीजिए?’ एक और प्रश्‍न इस प्रकार था- ‘वर्तमान सरकार विभिन्न राज्यों में स्मार्ट शहर विकसित करने के लिए प्रयासरत है। स्मार्ट शहरों के बारें में आपकी क्या परिकल्पनाएं हैं? आदर्श स्मार्ट शहर के विकास में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की भूमिका की व्याख्या कीजिए।’


BPSC Pre Exam 2019: बिहार लोक सेवा आयोग करेगा 434 पदों पर भर्तियां, यहां देखें आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

This post was last modified on July 15, 2019 6:04 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022