BPSSC Recruitment 2019: बिहार पुलिस में SI, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के 2446 पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन आज से शुरू

Follow न्यूज्ड On  

BPSSC Recruitment 2019: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने बिहार पुलिस में दारोगा, सार्जेंट, सहायक जेल अधीक्षक के 2446 पदों पर भर्तियां जारी की हैं। आयोग ने इन भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इनमें दारोगा की 2064, सार्जेंट की 215 और सहायक जेल अधीक्षक की 125 वैकेंसी है। साथ ही सहायक जेल अधीक्षक के 42 पद भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित रखे गए हैं। आवेदन BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर किया जा सकता है।

इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया आज 22 अगस्त से शुरू हो गई है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 सितंबर है। तीनों पदों पर नियुक्ति के लिए संयुक्त परीक्षा के माध्यम से नियुक्ति की जाएगी। लिखित परीक्षा में कम से कम 30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा।

पदों का विवरण

  • पुलिस सब-इंस्पेक्टर  –  2064 पद
  • सार्जेंट- 215 पद
  • असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट जेल (डायरेक्ट रिक्रूटमेंट) – 125 पद
  • असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट जेल (भूतपूर्व सैनिक) – 42 पद
  • कुल पदों की संख्या – 2446 पद

योग्यता : इन पदों पर ग्रेजुएट्स आवेदन कर सकते हैं। योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

उम्र सीमा

  • महिला- न्यूनतम आयु 20 और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए।
  • पुरुष- न्यूनतम आयु 20 और अधिकतम आयु 37 साल होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयन के लिए तीन परीक्षाओं से गुजरना होगा। सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा में सफल छात्रों को मुख्य (लिखित) परीक्षा के लिए चयन होगा। मुख्य परीक्षा में पास करनेवाले अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा से गुजरना होगा। अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट मुख्य लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर जारी की जाएगी।

सैलरी

  • पुलिस सब इंस्पेक्टर – 35400 से 112400 रुपये तक
  • सार्जेंट – 35400 से112400 रुपये तक
  • असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट जेल (डायरेक्ट रिक्रूटमेंट) – 29200 से 92300 रुपये तक
  • असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट जेल (एक्स-सर्विसमैन) – 29200 से 92300 रुपये तक

ऐसे करें आवेदन

इन पदों के लिए आवेदन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022