BSEB Bihar Board Inter Exam 2021: बोर्ड परीक्षा से पहले बिहार बोर्ड इंटर के विद्यार्थी पढ़ लें ये खास नियम

Follow न्यूज्ड On  

BSEB Bihar Board Inter Exam 2021: बिहार में बोर्ड (Board Exam in Bihar) की परीक्षा फरवरी से शुरू होने वाली है। कोरोना (Coronavirus)की वजह से सभी केंद्रों को सेनेटाइज किया गया है।

परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंस  (Social distance)  का पूरा पालन किया जायेगा जिसको ध्यान में रखते हुए केंद्रों पर गोलाकार चिह्न बनाया जाएगा। सभी छात्रों को मास्क लगाकर परीक्षा केंद्र (Bihar Board Inter Exam 2021)  पर प्रवेश मिलेगा। हर केंद्र पर छात्रों के बीच दो गज की दूरी रखी जानी है।

विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र, पानी का बोतल, काला व ब्लू पेन, मास्क और हैंड सेनेटाइजर ही केंद्र में ले जाने की इजाजत होगी। छात्रों को परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले प्रवेश लेना आवश्यक होगा। देर से आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल नहीं होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

परीक्षा में 13 लाख 50 हजार 507 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें सबसे ज्यादा कला संकाय में 7 लाख 30 हजार 569 परीक्षार्थी हैं। विज्ञान संकाय में पांच लाख 45 हजार 401, वाणिज्य संकाय में 74 हजार 24 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पूरे प्रदेश में 1473 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।

किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं दी जायेगी, जबतक की उस प्रश्न-पत्र की परीक्षा समाप्त नहीं हो जाती हैं। परीक्षा केन्द्र में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन या अन्य इलेक्ट्रानिक गैजेट्स आदि लाना/प्रयोग करना वर्जित है।

BSEB Bihar Board Inter Exam 2021: प्रवेश पत्र में त्रुटि फिर भी प्रवेश

अगर किसी छात्र के प्रवेश पत्र में फोटो की त्रुटि होगी तो ऐसे छात्र अपने साथ आधार नंबर, वोटर आईडी, पैन नंबर आदि लेकर केंद्र पर प्रवेश पा सकेंगे। परीक्षा में नकल करते पकड़े गये तो परीक्षार्थी को दो हजार जुर्माना देना पड़ेगा या छह महीने की जेल या फिर दोनों दंड लग सकता है।

पहली पाली की परीक्षा का समय – सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक होगी। छात्रों से ओएमआर उत्तर पत्रक 11:00 बजे लिया जाएगा इसके बाद 12:45 बजे छात्रों से उत्तर पुस्तिका ले ली जाएगी। इसी प्रकार दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 01:45 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

इन जिलों में 50 हजार से अधिक है परीक्षार्थी

1. जिला – कुल परीक्षार्थी की संख्या
2. पटना – 80 हजार 734
3. सारण – 73 हजार 518
4. गया – 67 हजार 331
5. समस्तीपुर – 60 हजार 709
6. मुजफ्फरपुर – 54 हजार 742
7. पूर्वी चंपारण – 53 हजार 988
8. रोहतास – 53 हजार 962
9. मधुबनी – 50 हजार 570

केंद्र के 200 मीटर में धारा 144

बिहार बोर्ड (Board in Bihar) अध्यक्ष आनंद किशोर  (Chairman Anand Kishore) ने बताया कि सभी केंद्र के बाहर दो सौ मीटर की दूरी तक 144 धारा लागू रहेगा। विद्यार्थी के अतिरिक्त परीक्षा केंद्र के अंदर कोई प्रवेश नहीं करेगा। छात्र को परीक्षा शुरू होने से दस मिनट पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर लेना है।

आज से चालू होगा कंट्रोल रूम

इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कंट्रोल बनाया गया है। कंट्रोल रूम 30 जनवरी से चालू होगा। यह 13 जनवरी तक रहेगा। सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक कंट्रोल रूम चलेगा। किसी तरह की दिक्कतें होने पर 612-2230009 पर संपर्क कर सकते हैं।

बनायें गये चार-चार मॉडल केंद्र

इंटर परीक्षा के लिए हर जिला में चार-चार मॉडल केंद्र बनाये गये हैं। इसकी जानकारी बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी है। उन्होंने बताया कि मॉडल केंद्र पर केवल छात्राएं परीक्षा देंगी।

केंद्राधीक्षकों को दिए गए ये खास निर्देश

  • परीक्षा केंद्र पर सीसी टीवी कैमरा की व्यवस्था।
  • प्रति पांच सौ छात्र पर एक वीडियोग्राफर रहेगा।
  • हर 25 छात्र पर एक वीक्षक की व्यवस्था। हर परीक्षा कक्ष में न्यूनतम दो वीक्षक रहेंगे।
  • केंद्र पर प्रवेश के साथ ही छात्रों की जांच होगी। इसकी जिम्मेवारी दंडाधिकारी और पुलिस बल की होगी।
  • शिक्षक या अन्य कर्मी परीक्षा कार्य से संबंधित कागजात के अतिरिक्त कुछ भी केंद्र पर नहीं ले जा सकते हैं।
  • परीक्षा कक्ष में वीक्षक या विद्यार्थी मोबाइल फोन नहीं रखेंगे।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022