बुंदेलखंड : प्रतिमाओं को मास्क लगाकर मनाई आल्हा जयंती

Follow न्यूज्ड On  

महोबा (उप्र), 25 मई (आईएएनएस)। बुंदेली समाज ने सोमवार को अमरवीर आल्हा की 881वीं जयंती पर नगर के सभी प्रमुख चौराहों में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर मास्क बांधे और देश में तेजी से पांव पसार रही कोरोना महामारी के प्रति लोगों को सतर्कता बरतने का संदेश दिया।

बुंदेली समाज संगठन के संयोजक तारा पाटकर ने बताया कि इस साल आल्हा का जन्म दिवस पूरी तरह कोरोना जागरूकता अभियान को समर्पित कर दिया गया है। सोमवार को सबसे पहले सुबह नौ बजे आल्हा चौक पहुंचकर 12वीं शताब्दी के महान चंदेल सेनानायक आल्हा की मूर्ति पर मास्क लगाया गया, फिर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद भ्रमण कर नगर में लगीं अन्य मूर्तियों को मास्क पहनाया।

इस मौके पर मौजूद बुंदेली समाज के महामंत्री डा. अजय बरसैया ने कहा, “आल्हा की स्मृति में महोबा के तत्कालीन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट संजीव अहलूवालिया ने 1984 में खूबसूरत आल्हा चौक बनवाया था। जिसमें अमरवीर आल्हा अपने पश्यावत हाथी पर विराजमान हैं, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में सड़क की ऊंचाई बढ़ जाने की वजह से आल्हा चौक की भव्यता को ग्रहण लग गया है।” उन्होंने बताया कि आल्हा चौक की रंगाई पुताई बस कजली मेले के वक्त ही होती है। इसके पहले महोबा में हर साल आल्हा महोत्सव होता था, लेकिन अब वो भी बंद हो चुका है।

बुंदेली समाज के पदाधिकारियों ने आल्हा के साथ ही उनके छोटे भाई परमवीर ऊदल, डॉ. भीमराव अंबेडकर, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, झलकारी बाई, पं. परमानंद व राजकुमारी चंद्रावल की मूर्ति पर मास्क बांधे।

–आईएएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022