AC खरीदना हुआ आसान, 25 हज़ार से भी कम में मिल रहे हैं 3 स्टार रेटिंग वाले AC, यहाँ देखिए लिस्ट

Follow न्यूज्ड On  

देश में गर्मी बढ़ रही है, और ऐसे में गर्मी से निजात पाने के लिए लोग एक अच्छे और सस्ते ACऑप्शन ढूंढ रहे हैं । अगर आपका भी गर्मी से बुरा हाल हो रहा है तो आज आपको हम बताते हैं बाजार में मौजूद 25,000 रुपये से भी कम दाम के विंडो AC के बारे में। ये सभी एक 3 स्टार रेटिंग के साथ आते हैं । हम आपको यहां बेस्ट ऑफर वाले AC के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिनमें Amazon Basics Split AC, Lloyd Window AC, Voltas Window AC, Haier Window AC और Carrier Window AC शामिल हैं ।

रेटिंग वाला ये एक कम बिजली खपत करता है और एफिशिएंसी के मामले में बेस्ट इन क्लास है । इस AC में 100 इनर ग्रूव्ड कॉपर ट्यूब्स दी गयी है जो गर्मी में तेजी से कूलिंग करता है और लम्बे समय तक सुरक्षित भी रखता है । इस AC में क्लीन एयर फिल्टर, LED डिस्प्ले, सेल्फ डायग्नोज फंक्शन, ऑटो रिस्टार्ट, स्ट्रॉन्ग डीहमीफिकेशन, रिमोट कंट्रोल्ड ऑपरेशन, इजी इंस्टॉलेशन जैसे ख़ास फीचर दिए गए हैं । कंपनी इसमें 1 साल की वारंटी और 5 साल की कंप्रेशर वारंटी देती है। इस AC की कीमत 37 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 24,000 रुपये है ।

Voltas 1.4 Ton 3 Star Fixed Speed Window AC: वोल्टास के इस AC में कॉपर कंडेनशर के साथ स्टेबलाइज फ्री ऑपरेशन, कॉपर कंडेनशर क्वाइल,हाई एंबिएंट कूलिंग,एडवांस्ड एयर प्रोटेक्शन प्योरिफिकेशन, 2 स्टेज फिल्ट्रेशन, सेल्फ डायग्नोज,टर्बो कूलिंग और एक्टिव डीहमीफायर जैसे फीचर्स दिए गए हैं । इस AC में कंपनी 1 साल की वारंटी और 4 साल की कंप्रेशर वारंटी देती है । ग्राहक इस AC को 27 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 23,490 रुपये में खरीद सकते हैं ।

Haier 1 Ton 3 Star Window AC: कंपनी ने इस AC में 100 प्रतिशत ग्रूव्ड कॉपर कंडेनशर के साथ इसमें 15 मीटर लंबी एयर फ्लो,सुपर एंटी-कॉरिशन टेक्नोलॉजी, 3 कूलिंग मोड और डीहमीफायर जैसे फीचर्स दिए हैं । ये एक 1 साल की वारंटी और 6 साल कंप्रेशर वारंटी के साथ आता है.बाजार में इसकी कीमत 37 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 21,980 रुपए है।

Carrier 1 Ton 3 Star Window AC: इस AC में कंपनी ने ऑटो फैन स्पीड, एनर्जी सेवर मोड, ड्राइ मोड, टेंप्रेचर डिस्प्ले,एंटी कॉरिशन कोटिंग (ब्लू) ,ऑटो रिस्टार्ट, 50 डिग्री तक पर हाई एंबिएंट वर्किंग, ऑटो ऑफ/ऑन टाइमर और ऑटो स्विंग मोड जैसे फीचर्स दिए हैं। कंपनी इस AC में 1 साल की वारंटी और 5 साल कंप्रेशर वारंटी देती है। 26 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 22,999 रुपये है।

अमेज़न Basics 1 Ton 3 Star 2020 Split AC: अमेज़न का 1 टन का ये AC 3 स्टार रेटिंग के साथ आता है जो बिजली की खपत कम करता है और एक छोटे कमरे के लिए अच्छा ऑप्शन है। इस AC में 4 स्टेज एयर फिल्टेरेशन के साथ हायर एयरफ्लो दिया गया है,जो की कमरे के कोने कोने में ठंडी हवा देने में सक्षम है.सभी तरह के मौसम में सुरक्षित रखने के लिए इसमें 100 प्रतिशत कॉपर कंडेनशर का इस्तेमाल किया गया है। इस AC में कंपनी 1 साल की वारंटी और 5 साल की कंप्रेसर वारंटी देती है । इस AC को ग्राहक 35 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं ।

Share
Published by

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022