CAA-NRC विरोध: UP के कई जिलों में इंटरनेट बंद, जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट

Follow न्यूज्ड On  

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन चल रहे हैं। इस बीच शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर इंटरनेट बंद रहेंगे। दरअसल, 27 दिसंबर को जुमे की नमाज है और इसी के मद्देनजर यूपी के कई संवेदनशील जिलों में प्रशासन ने पहले से ही एहतियातन इंटरनेट बंद करने का आदेश दिया है।

प्रदेश के जिन जिलों में इंटरनेट बंद है वो सहारनपुर, मेरठ, आगरा, बुलंदशहर, गाजियाबाद और बिजनौर हैं। यहां आज से ही इंटरनेट बंद कर दिया गया है। राज्य सरकार ने सभी जिलों के डीएम को यह अधिकार दे रखी है कि सांप्रदायिक तनाव की संभावना को देखते हुए अपने इलाके में इंटरनेट को बंद करा सकते हैं।

यूपी के गृह सचिव अवनीश अवस्थी के मुताबिक अगर 3 दिनों से ज्यादा इंटरनेट बंद करनी है तो इसका फैसला शासन के स्तर पर लिया जाता है, लेकिन 72 घंटे से कम या महज कुछ घंटों के लिए एहतियातन इंटरनेट बंद करना है तो यह अधिकार जिलाधिकारियों को दिए गए हैं कि वह संबंधित सर्विस प्रोवाइडर को आग्रह कर बंद करा सकते हैं। फिलहाल 5 जिलों में कल शाम तक के लिए इंटरनेट बंद कर दिए गए हैं। यह तमाम वह जिले हैं जहां पिछले शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़की थी और कई लोगों की जानें गई थी। इसी को देखते हुए कल जुमे की नमाज के बाद तक इंटरनेट बंद किया गया है।

बता दें कि पिछले शुक्रवार को भी लखनऊ समेत 15 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी, वहीं जुमे की नमाज को देखते हुए अलीगढ़ में अलर्ट जारी किया गया था। उस दौरान इंटरनेट के अलावा एसएमएस और मैसेंजर सेवा भी बैन कर दी गई थी। प्रशासन के मुताबिक राज्य में फिलहाल हालात सामान्य है। धारा 144 लगी हुई है, लेकिन एहतियात बरते जा रहे हैं ताकि दोबारा से हिंसक प्रदर्शन ना हो सके।

राज्य के पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रवीण कुमार ने बताया था कि सीएए को लेकर हुए विरोध प्रदर्शनों में बीते शु्क्रवार तक 124 एफआईआर दर्ज किए गए। वहीं, 705 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 4500 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया गया था।


UP: योगी सरकार ने उपद्रवियों की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की

BHU: छात्रों की गिरफ्तारी पर प्राध्यापकों ने खोला मोर्चा, CAA-NRC के खिलाफ चलाया अभियान

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022