CAG Report: सीएम नीतीश के होम टाउन नालंदा में धांधली, LED लाइट से लेकर कूड़ेदान लगवाने में करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ

Follow न्यूज्ड On  

CAG Report: बिहार में करीब 20 साल से मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल रहे नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उनकी सरकार में शामिल लोग लगातार दावे करते हैं कि वह भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चला रहे हैं। उनके इस दावे को भारत सरकार (Indian government) की एजेंसी नियंत्रक और महालेखा परीक्षक या महालेखा परीक्षक (CAG) ने झुठला दिया है। गौर करने वाली बात यह है कि कैग की रिपोर्ट में दावा  (Bihar CAG Report Shocking Revelation)  किया गया है कि सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के गृह जिले नालंदा (Home District Nalanda) में विकास कार्यों के नाम पर बड़े स्तर पर धांधली हुई है।

कैग(CAG ) की रिपोर्ट के हवाले से बिहार से प्रकाशित अखबारों में नालंदा जिले में हुए घोटाले की कहानी बताई गई है। कैग की रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी टीम ने योजनओं के कार्यान्यवन की पुष्टि करने के लिए मौके पर पहुंची तो वहां जाकर घोटाले के बारे में पता चला है।

कागजों पर खर्च हुआ ईंट का पैसा, जमीन पर नदारद

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि धुरगांव ग्राम पंचायत में योजना संख्या 23/ 15 -16 के तहत 2 लाख 73 हजार रुपये खर्च कर ईंट सोलिंग का काम कराने का दावा किया गया है। कैग की टीम ने जब मौके पर जाकर मुआयना किया तो वहां ईंट सोलिंग का कोई काम नहीं दिखा। इस मामले के सामने आने पर जिले के अफसरों ने कहा कि योजना में गलती से उस जगह का नाम टाइप हो गया था। कैग को जांच में एक ऐसी फाइल मिली है जिसमें दर्ज जिले के सारे काम केवल कागजों पर हुए हैं, उनका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है। यहां तक कि इस फाइल पर अफसर के भी फर्जी साइन किए गए हैं।

सार्वजनिक समरसेबल ट्यूबबेल को बना लिया निजी

एक अन्य मामले में नगर पंचायत इस्लामपुर में 5 लाख 16 हजार के खर्च से वार्ड संख्या 2 में 50 घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए लघु समरसिबल टैंक लगाने का दावा किया गया था। दरअसल, जिस जमीन पर समरसेबल ट्यूबबेल लगा है उसे गांव के ही एक शख्स ने अपना बता दिया। उसके बाद उस शख्स ने वहां से गांव के दूसरे लोगों को पानी भरने से मना कर दिया। इसके बाद कैग दोबारा से इस मामले की असलियत निकालने में लगे हैं।

LED लाइट, कूड़ेदान लगवाने में करोड़ों का घोटाला

एलईडी लाइटों की खरीद (Scam In LED Light Purchasing) से लेकर पब्लिक प्लेस पर लगाए जाने वाले कूडे़दान तक हर जगह धांधली का खुलासा किया गया है। सीएजी रिपोर्ट के मुताबिक अरवल नगर परिषद ने जानबूझकर सस्ते दाम पर LED मुहैया कराने वाली कंपनी को टेंडर नहीं दिया। नगर परिषद की इस लापरवाही की हरकत की वजह से सरकार को 50.33 लाख रुपये का नुकसान हुआ। सरकारी अधिकारियों ने कम कीमत वाले टेंडर को सामने ही नहीं आने दिया। जिन LED लाइटों की कीमत 10 हजार 850 थी उन्हें दोगुनी कीमत पर खरीदा गया। रिपोर्ट के मुताबिक इस डील में सरकार को 50 लाख 32 हजार 500 रुपये का नुकसान उठाना पड़ा ।

सरकार को 6 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

सीवान और बिहार शरीफ के शहरी निकायों में पब्लिक प्लेस पर 6760 कूड़ेदान लगाए जाने थे। अधिकारियों की लापरवाही की वजह से इस डील में सरकार को 6 करोड़ 98 लाख का नुकसान उठाना पड़ा. 4,115 रुपये वाले कूड़ेदान के लिए सरकरा को 7,585 रुपयेसे लेकर 11 हजार 285 रुपये तक चुकाने पड़े। 6760 यूनिट की खरीद में सरकार को 6 करोड़ 98 लाख का घाटा हुआ।

एजुकेशन डिपार्टमेंट की तरफ से स्टूडेंट्स के आधार के डिजिटलीकरण को रोके जाने की वजह से सरकार को 1.98 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा। इस पर राज्य सरकार की तरफ से 1.98 करोड़ का खर्चा किया गय था। लेकिन वक्त पर अपग्रेट नहीं करने की वजह से पुराने सॉफ्टवेयर की जगह पर नई तकनीक पर सरकार को नुकसान उठाना पड़ा।

स्कॉलरशिप में 1 करोड़ 43 लाख की धांधली

वहीं स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप में भी धांधली की गई। अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण विभाग की तरफ से दिए गए स्कॉलरशिप के अमाउंट को बांका जिला कल्याण विभाग के अधिकारी फंड के कैशियर ने अपने और अपनी पत्नी के पर्सनल अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया। कैशियर ने इस मामले में करीब 1 करोड़ 43 लाख का घोटाला किया। इतना ही नहीं उसने प्रखंड विकास पदाधिकारी से भी धोखाधड़ी कर अपने अकाउंट में 1.46 करोड़ डलवा लिए। मामला उजागर होने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई।

कागजों पर ट्यूबबेल दे रहा पानी, जमीन पर नहीं

इसी तरह ग्राम पंचायत अजयपुर में योजना संख्या 5/15- 16 के तहत 62000 रुपये की लागत से ट्यूबवेल लगाना था। नालंदा जिले के अफसरों ने कागजों पर इस जिले में ट्यूबेल लगा भी दिया। कैग की टीम जब मौके पर पहुंची तो यहां भी उन्हें चौंकाने वाली सच्चाई देखने को मिली। वहां ट्यूबबेल जैसी कोई चीज थी ही नहीं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नए अंदाज देख नेता भी हैरान

कैग की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नालंदा जिले में कई और योजनाओं में बड़ी धांधली हुई है। इसके अलावा नल जल योजना में भी धांधली की बात कही गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नालंदा जिले में कई ग्राम पंचायतों में जलमीनार बनाने के नाम पर रकम खर्च हुए हैं, लेकिन कैग की टीम को ज्यादातर जगहों पर जलमीनार नहीं दिखे। अपनी रिपोर्ट को पुष्ट करने के लिए कैग ने तस्वीरें भी शामिल की है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022