टेस्टिंग के दौरान दिखी नई हुंडई ग्रैंड आई10, जानें क्या है खास

Follow न्यूज्ड On  

हुंडई की नई ग्रैंड आई10 को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार कार के अलॉय व्हील और रूफ रेल्स से जुड़ी जानकारी सामने आई है। नई ग्रैंड को 2019 के बीच में लॉन्च किया जा सकता है। यह मौजूदा मॉडल से महंगी हो सकती है। मौजूदा ग्रैंड आई10 की कीमत 4.97 लाख रूपए से 7.62 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला मारुति स्विफ्ट, मारुति इग्निस और महिन्द्रा केयूवी100 एनएक्सटी से होगा।

कैमरे में कैद हुई कार को अच्छे से कवर किया गया है। हालांकि इसके बाद भी कार से जुड़ी कुछ अहम जानकारी जानकारियां सामने आईं हैं। तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह टॉप वेरिएंट है। इस में नए ड्यूल-टोन अलॉय और रूफ रेल्स दी गई है। तस्वीरों को देखकर अनुमान लगाए जा रहे हैं कि मल्टी-रिफ्लेक्टर हैडलैंप्स को केवल टॉप वेरिएंट तक सीमित रखा जा सकता है। मौजूदा मॉडल में भी कंपनी ने ऐसा ही किया है। नीचे वाले वेरिएंट में फ्रंट फेंडर पर टर्न इंडिकेटर मिलेंगे, वहीं टॉप वेरिएंट में ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर आएंगे।

नई ग्रैंड आई10 को अपडेट प्लेटफार्म तैयार किया जा सकता है। चर्चाएं हैं कि नई ग्रैंड आई10 के केबिन में पहले से ज्यादा स्पेस मिलेगा। इस में मौजूदा मॉडल वाले इंजन दिए जा सकते हैं। मौजूदा ग्रैंड आई10 की बात करें इस में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर डीज़ल इंजन का विकल्प रखा गया है। पेट्रोल इंजन की पावर 83 पीएस और टॉर्क 113 एनएम है। डीज़ल इंजन की पावर 75 पीएस और टॉर्क 190 एनएम है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी इस में मिलता है। चर्चाएं हैं कि नई ग्रैंड आई10 में कंपनी 4-स्पीड ऑटोमैटिक की जगह 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दे सकती है।

कयास लगाए जा रहे हैं कि नई ग्रैंड आई10 में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, आईएसओफिक्स चाइल्ड एंकर, स्पीड अर्ल्ट सिस्टम और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर स्टैंडर्ड आएंगे। इस में मौजूदा मॉडल वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और रियर एसी वेंट भी आ सकते हैं।


यह भी पढें : मारुति लाएगी नई एमपीवी, जानिये कब होगी लॉन्च

टेस्टिंग के दौरान दिखी महिन्द्रा एक्सयूवी300 एएमटी, इसी साल होगी लॉन्च

फरवरी में निसान की इन कारों पर मिल रही भारी छूट, जानिए यहां

(साभार: कार देखो डॉट कॉम)

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022