उत्तर प्रदेश : पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जेड प्लस सुरक्षा वापस लेगी केंद्र सरकार

Follow न्यूज्ड On  

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जेड प्लस सुरक्षा वापस लेने की तैयारी केंद्र सरकार ने कर ली है। अब अखिलेश यादव की सुरक्षा में जेड प्लस श्रेणी यानी ‘ब्लैक कैट’ कमांडो नहीं रहेंगे। हालांकि उनके पिता और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की सुरक्षा जारी रहेगी।

खबरों के अनुसार गृह मंत्रालय द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की सुरक्षा प्राप्त वीआइपी सुरक्षितों की समग्र समीक्षा की गई है। इसके बाद अखिलेश की सुरक्षा हटाने का फैसला लिया गया है। उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने सुरक्षा मुहैया कराई है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि अखिलेश को दूसरे केंद्रीय बल की सुरक्षा मुहैया कराकर कटौती की जाएगी या पूरी तरह उनकी केंद्रीय सुरक्षा वापस ले ली जाएगी।

आपको बता दें कि 2012 में अखिलेश को शीर्ष स्तर की वीआइपी सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। उनकी सुरक्षा में अत्याधुनिक हथियारों से लैस एनएसजी के करीब 22 कमांडो का दल तैनात किया गया है। सूत्रों ने कहा कि केंद्र और राज्य की गुप्तचर एजेंसियों द्वारा खतरे के लिहाज से तैयार रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय ने फैसला लिया है। दो दर्जन अन्य वीआइपी की सुरक्षा भी या तो वापस ली जाएगी या उसमें कटौती की जाएगी। इस संबंध में सरकारी आदेश जल्दी ही जारी होने वाला है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन की हार के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा में कटौती देखने को मिली है। इससे पहले आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा में कटौती देखने को मिली थी। चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश की भी सुरक्षा घटाई गई थी। इससे पहले उनके पास ‘जेड’ श्रेणी का कवर था, जिसे ‘वाई’ कर दिया गया था।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022