चाइल्ड पॉर्नोग्राफी को लेकर कदम उठाए यूएनएससी : कैलाश सत्यार्थी

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)| नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि चाइल्ड पॉर्नोग्राफी को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) को कदम उठाने की जरूरत है।

चाइल्ड पॉर्नोग्राफी और तस्करी के लिए इंटरनेट का तेजी से इस्तेमाल होने के चलते सत्यार्थी चाहते हैं कि यूएनएससी के नेतृत्व में इस पर कार्रवाई हो और खतरे की जांच करने के लिए इंटरपोल को शामिल किया जाए।

भारत में बाल अधिकारों की सुरक्षा को लेकर पिछले 40 सालों से एक एनजीओ चला रहे सत्यार्थी ने कहा कि वह दो दर्जन से अधिक अन्य नोबेल पुरस्कार विजेताओं के माध्यम से इस बाबत दबाव बनाने का काम कर रहे हैं।

उनकी यह टिप्पणियां मीडिया में आई उन खबरों पर थी, जिसमें दावा किया गया था कि फेसबुक और गूगल जैसे प्रौद्योगिकी प्लेटफार्मों पर पिछले साल बच्चों के खिलाफ यौन शोषण के लाखों वीडियो और तस्वीरें देखीं गईं।

सत्यार्थी ने आईएएनएस के साथ विशेष साक्षात्कार में कहा, “पिछले दो वर्षों से दो दर्जन से अधिक नोबेल पुरस्कार विजेताओं के साथ घनिष्ठ सहयोग लेकर मैं एक नए बाध्यकारी संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन पर काम कर रहा हूं। यह सम्मेलन बच्चों के साथ किसी भी रूप से होने वाले डिजिटल दुरुपयोग को प्रतिबंधित करने के लिए है।”

सत्यार्थी ने उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार प्राप्त करने के पांच साल पूरे होने पर बोलते हुए दावा किया कि चाइल्ड पॉर्नोग्राफी पर यदि कोई एजेंसी जांच कर सकती है, तो वह सिर्फ सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) है क्योंकि सिर्फ इसके पास ही प्रयाप्त शक्तियां हैं।

सत्यार्थी ने दुनिया भर में चाइल्ड पॉर्नोग्राफी पर लगाम लगाने के लिए मजबूत कदम उठाने की वकालत की।

उन्होंने दावा किया, “इस बाबत एक समर्पित एजेंसी होनी चाहिए और मेरी मांग है कि वह एजेंसी सुरक्षा परिषद होनी चाहिए क्योंकि इसके पास शक्ति है और दूसरी एजेंसियां सरकार और अन्य कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकती है।”

उन्होंने आगे कहा, “सुरक्षा परिषद में एक छोटी इकाई होनी चाहिए और इसका नेतृत्व इंटरपोल के पास होना चाहिए ताकि यह इस अवैध उद्योग पर नजर रख सके।”

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022