Chaitra Navratri 2021: चैत्र नवरात्रि पर घटस्थापना का जानें सही मुहूर्त, 13 अप्रैल से शुरू हो रहा है नवरात्रि पर्व

Follow न्यूज्ड On  

Chaitra Navratri 2021:  हिन्दू पंचांग के अनुसार चैत्र मास को हिंदू नववर्ष (Hindu New Year) का प्रथम मास माना जाता है। प्रतिवर्ष चैत्र मास में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि आरंभ होती हैं। इस बार चैत्र नवरात्रि 13 अप्रैल 2021 दिन मंगलवार से शुरू हो रही हैं। नवरात्रि के नौ दिन मां आदिशक्ति की उपासना करने के लिए बहुत खास माने जाते हैं।

नवरात्रि नौं दिनों तक मां के 9 स्वरूपों शैलपुत्री माता, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। नवरात्रि में मां दुर्गा के स्वरुपों की पूजा अर्चना करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और उनके जीवन में खुशहाली आती है। इस बार नवरात्रि के प्रथम दिन ग्रहों की स्थिति के कारण विशेष योग बन रहा है। जानिए नवरात्रि में बन रहा है कौन सा योग और क्या है घटस्थापना मुहूर्त।

नवरात्रि के प्रथम दिन बनने वाले योग

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार नवरात्रि के प्रथम दिन ग्रहों के संयोग से कुछ विशेष योग का निर्माण हो रहा है। इस दिन सुबह 10 बजकर 17 मिनट तक करण बव योग रहेगा। इसके साथ ही चैत्र प्रतिपदा की तिथि को दोपहर बाद 03 बजकर 16 मिनट तक विष्कुंभ योग रहेगा इसके बाद प्रीति योग आरंभ हो जाएगा। तो वहीं रात 11 बजकर 31 मिनट तक बालव योग रहेगा।

चैत्र नवरात्रि घटस्थापना तारीख और शुभ मुहूर्त

नवरात्रि की पूजा में घटस्थापना 13 अप्रैल को की जाएगी।
घटस्थापना का मुहूर्त- 13 अप्रैल 2021 दिन मंगलवार
सुबह 05 बजकर 28 मिनट से सुबह 10 बजकर 14 मिनट तक रहेगा।

नवरात्रि घटस्थापना विधि-

  • नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि पर सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें।
  • पूरे घर की साफ-सफाई करके ईशान कोण में एक लकड़ी की चौकी बिछाएं।
  • इसके बाद एक मिट्टी का चौड़े मुंह वाला बर्तन लेकर उसमें मिट्टी रखें।
  • मिट्टी के पात्र में थोड़ा सा पानी डालकर मिट्टी गिली करके उसमें जौं बो दें।
  • अब उसके ऊपर एक मिट्टी का कलश या फिर पीतल के कलश में जल भरें और उसके ऊपरी भाग (गर्दन) में कलावा बांधें।
  • कलश में एक बताशा, पूजा की सुपारी, लौंग का जोड़ा और एक सिक्का डालें।
  • अब कलश के ऊपर आम या अशोक के पत्तें लगाएं।
  • एक जटा वाला नारियल लेकर उसके ऊपर लाल कपड़ा लपेटकर मौली बांधकर कलश के ऊपर रख दें।
  • इसके बाद सबसे पहले गणपति वंदन करें और कलश पर स्वास्तिक बनाएं।
  • घटस्थापना पूरी होने के पश्चात मां दुर्गा का आह्वान करते हुए विधि-विधान से माता शैलपुत्री का पूजन करें।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022