Chehre Trailer Out: अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की ‘चेहरे’ में रिया चक्रवर्ती भी आयी नज़र, देखिये फिल्म का ट्रेलर

Follow न्यूज्ड On  

Chehre Trailer Out: अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) और इमरान हाशमी(Emraan Hashmi) की फिल्म चेहरे(Chehre) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म लंबे समय से सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है। चेहरे के टीजर और पोस्टर से रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty)  के गायब होने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty) को फिल्म से आउट कर दिया गया है। मगर अब ट्रेलर में मेकर्स ने आखिरकार रिया की झलक फैंस को दिखा दी है। रुमी जाफरी के निर्देशन में बनी चेहरे का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

इमरान हाशमी (Emraan Hashmi)  ने चेहरे का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- दोषी साबित होने तक हर कोई संदिग्ध होता है। क्या आप गेम को फेस करने के लिए तैयार हैं? देखिए चेहरे 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में।

आपको बता दें पहले ये फिल्म 30 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी मगर फिर इसकी रिलीज डेट बदलकर 9 अप्रैल कर दी गई थी। टीजर रिलीज करने के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी बदल दी थी।

मिस्ट्री-थ्रिलर है मूवी

चेहरे एक मिस्ट्री-थ्रिलर मूवी है। इसका निर्देशन रूमी जाफरी ने किया है. चेहरे को इस साल की बहुप्रतीक्षित मूवीज में से एक माना गया है। फिल्म का निर्माण आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेनमेंट प्रा. लिमिटेड ने किया है। फिल्म में बिग बी, इमरान हाशमी के साथ क्रिस्टल डिसूजा, रिया चक्रवर्ती, अन्नू कपूर, धृतिमान चक्रवर्ती, रघुबीर यादव और सिद्धांत कपूर अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।

कोविड के चलते टल गई थी मूवी

कोरोना महामारी के चलते चेहरे को पिछले साल रिलीज नहीं किया जा सका था। फिल्म घोषणा 11 अप्रैल 2019 को की गई थी और 10 मई को इसकी शूटिंग शुरू हुई थी। ये पिछले साल 17 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोविड के चलते इस पर ब्रेक लग गया था।

रिया को पोस्टर्स से हटाने पर मिला था साथ

फिल्म के पोस्टर्स पर जब रिया को जगह नहीं दी गई तब कई फिल्ममेकर्स ने रिया को सपोर्ट किया था. एक फिल्ममेकर ने कहा था, ‘मैं जरूर रिया के साथ काम करना चाहता हूं। वह प्यारी हैं और टैलेंटेड हैं और अब लोग भी उन्हें देखना चाहते हैं। मुझे उनके साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022